रिपोर्ट- गौरव मिश्रा
हाइलाइट्स
- अयोध्या में 65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
- राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा को बताया ऐतिहासिक पल
- योगी ने की नमामि गंगे योजना की सराहना
CM Yogi Ayodhya Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 4 जून को अयोध्या पहुंचे और रामकथा पार्क में नगर निगम के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 35 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 92 कार्यों का शिलान्यास किया।
राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा को बताया ऐतिहासिक पल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने याद दिलाया कि ठीक एक वर्ष पहले, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। आज उस गौरवशाली क्षण की दूसरी कड़ी के रूप में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्यावासियों को हृदय से बधाई दी।
गंगा अवतरण व पर्यावरण दिवस का भी किया उल्लेख
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में गंगा अवतरण दिवस और पर्यावरण दिवस का भी विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि जीवनदायिनी धारा हैं। इसका जल न केवल पीने के लिए उपयोगी है, बल्कि यह किसानों को अन्न उत्पादन में भी मदद करता है।
नमामि गंगे योजना की सराहना
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘नमामि गंगे’ योजना की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगीरथ ने गंगा को पृथ्वी पर लाने का कार्य किया था, उसी तरह पीएम मोदी गंगा की अविरलता और निर्मलता सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैं।
नव विकास की ओर अग्रसर अयोध्या
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहर के चहुंमुखी विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। लोकार्पण व शिलान्यास की गई परियोजनाएं अयोध्या के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, जल आपूर्ति, रोशनी, सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण से जुड़ी हैं।
Meerut News: मालिक के बेटे को बचा खुद जान दे गया वफादार डॉगी, रसल वाइपर सांप ने 26 बार डसा, मालिक ने बताया ‘असली हीरो’
मेरठ जिले के दौराला नगर पंचायत के वार्ड छह में एक पालतू कुत्ते ने अपनी जान देकर मालिक के बेटे की जान बचा ली। मोहल्ला रामपुरी निवासी कल्लू सिंह के घर में देर रात एक जहरीला सांप घुस आया, जिसे देखकर घर की सुरक्षा में तैनात उनका अमेरिकन बुल नस्ल की पालतू डॉगी सांप से भिड़ गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें