हाइलाइट्स
- थायराइड और मोटापे से परेशान टीचर ने की आत्महत्या
- सुसाइड नोट में लिखा– “मैं हार गई हूँ, माफ कर देना”
- स्कूल में बच्चों के तानों से मानसिक तनाव में थीं साल्वी
UP Teacher Suicide: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मोटापे और थायराइड की बीमारी से पीड़ित 28 वर्षीय एक युवती ने आत्महत्या कर ली। कजियाना मोहल्ले की रहने वाली साल्वी गुप्ता ने अपने छत के कमरे में आग लगाकर जान दे दी। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा था – “पापा-मम्मी, मैं हार गई हूँ… मैं अब हिम्मत हार गई हूँ। आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो, पर मैं सही नहीं हो रही हूं।”
क्या थी वजह?
साल्वी गुप्ता हमीरपुर के सरस्वती पब्लिक स्कूल में टीचर थीं। परिवार के मुताबिक, वह लंबे समय से मोटापे और थायराइड की समस्या से जूझ रही थीं। उनका वजन 90 किलो तक पहुंच चुका था, जिसके कारण वह गंभीर मानसिक तनाव में थीं। स्कूल में बच्चे उन्हें “मोटी टीचर” कहकर बुलाते थे, जिससे वह बेहद आहत होती थीं।
थायराइड क्या है और क्यों बढ़ता है वजन?
डॉक्टरों के अनुसार, थायराइड एक हार्मोनल बीमारी है जो थायराइड ग्लैंड के सही तरीके से काम न करने पर होती है। हाइपोथायरायडिज्म (अंडरएक्टिव थायराइड) में मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे वजन तेजी से बढ़ने लगता है।
लक्षण
वजन बढ़ना
थकान
डिप्रेशन
बाल झड़ना
त्वचा का रूखापन
डॉक्टर नीता (जिला अस्पताल) ने बताया कि साल्वी पहले भी इलाज करा चुकी थीं, लेकिन मोटापा कम न होने से वह निराश हो गईं। उन्होंने कहा, “थायराइड पेशेंट्स को डाइट और एक्सरसाइज पर विशेष ध्यान देना चाहिए। तनाव से बचने के लिए योग और मेडिटेशन भी फायदेमंद होता है।”
सुसाइड नोट में भाई को सौंपी जिम्मेदारी
अपने सुसाइड नोट में साल्वी ने लिखा – “भाइया मोनू, मम्मी-पापा का ध्यान रखना। मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूँ।” परिवार वाले उनके तनाव को समझ रहे थे और उनकी देखभाल कर रहे थे, लेकिन वह मानसिक रूप से टूट चुकी थीं।
क्या कहती है पुलिस?
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीओ विनीता पहल ने बताया कि “युवती लंबे समय से डिप्रेशन में थी। परिवार ने उसका पूरा ख्याल रखा, लेकिन वह खुद को बोझ समझने लगी थी।”
Prayagraj News: नसबंदी के बाद भी महिला बनी मां, कोर्ट ने कहा- सरकार दे 2 लाख मुआवज़ा और बच्ची का पालन-पोषण खर्च
प्रयागराज की स्थायी लोक अदालत ने नसबंदी के बावजूद एक महिला के मां बनने पर बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने सरकार को आदेश दिया है कि वह महिला की बेटी के भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह 5,000 रुपये दे, जब तक बच्ची 18 वर्ष की नहीं हो जाती या फिर स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर लेती। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें