हाइलाइट्स
- 180 में से 90 कॉलेजों की मिली फिजिकल रिपोर्ट
- 10 कॉलेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर मानक अनुसार नहीं मिला
- पंजीयन भी निरंतर नहीं तो कुछ का स्कूलों में संचालन
MP Gwalior Jiwaji University Affiliation College 2025 List: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी (Gwalior Jiwaji University) ने 10 कॉलेजों की संबद्धता (Affiliation) को निरस्त (Canceled) कर दिया है। ये सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी के मानकों को पूरा नहीं कर पा रहे थे। सभी कॉलेज ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) क्षेत्र के हैं।
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. राजकुमार आचार्य (Vice Chancellor Dr. Rajkumar Acharya) की अध्यक्षता में स्थायी समिति (Standing Committee) की बैठक हुई थी, जिसमें संबद्ध कॉलेजों की स्थिति पर अहम निर्णय लिए गए। यूनिवर्सिटी को 180 में से 90 कॉलेजों की भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट (Physical Inspection Report) मिली थी, जिनके साथ उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र (Objection Certificate) और निरंतरता पत्र (Continuation Letter) भी प्रस्तुत किए गए थे।
इन कॉलेजों में सुविधाओं की कमी
स्थायी समिति ने मापदंडों (Parameters) के आधार पर 80 कॉलेजों को अस्थायी संबद्धता (Temporary Affiliation) की अनुशंसा (Recommendation) की, जबकि 10 कॉलेजों को खामियों के कारण संबद्धता नहीं देने की सिफारिश की गई। इन 10 कॉलेजों में से अधिकांश की समस्याएं बुनियादी सुविधाओं की कमी, स्कूल के साथ साझा भवन, पंजीयन की अनुपलब्धता और अधूरी इंफ्रास्ट्रक्चर (Incomplete Infrastructure) व्यवस्थाओं से जुड़ी हैं।
मुरैना के सबसे अधिक 7 कॉलेज
जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा जिन 10 कॉलेजों की संबद्धता समाप्त की गई है, उनमें सबसे अधिक 7 कॉलेज मुरैना जिले के हैं। वहीं, ग्वालियर (Gwalior) के 2 और दतिया (Datia) का 1 कॉलेज इस सूची में शामिल है। नए शैक्षणिक सत्र (New Academic Session) में प्रवेश नहीं हो सकेंगे। इससे इन संस्थानों में पढ़ रहे पुराने छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।
यह खबर भी पढ़ें: Indore Child Murder Case: मां ने हौज में डालकर की 8 महीने की बेटी की हत्या, बेटी को गोद में नहीं देती थी सास
इन कॉलेजों की संबद्धता खत्म
- ग्वालियर कदम साहब का बाड़ा में स्वामी समर्थ कॉलेज (Swami Samarth College) स्कूल में संचालित
- ग्वालियर अकबरपुर में आरएबी कॉलेज (RAB College) इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं हुआ।
- मुरैना जौरा रोड पर बीआरएम कॉलेज (BRM College) इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं हुआ।
- मुरैना का ओम कॉलेज (Om College) की उच्च शिक्षा विभाग से पंजीयन की निरंतरता नहीं।
- श्योपुर चंबल वनस्थली शिक्षा कॉलेज (Chambal Vanasthali Education College), मुरैना पोरसा की निरंतर पंजीयन नहीं।
- मुरैना के अंबाह के श्री अर्जुन सिंह कॉलेज (Shri Arjun Singh College) का निरंतर पंजीयन नही था।
- मुरैना में किसान डिग्री कॉलेज (Kisan Degree College) में इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं हुआ।
- मुरैना में सर्वाणी कॉलेज (Sarvani College) इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं किया।
- दतिया भांडेर में जेएमआरी एजुकेशन कॉलेज (JMRI Education College) का इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंड अनुसार नहीं हुआ।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Ujjain Highway Project: 100.827 हेक्टेयर निजी जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक, 60 दिन में SDM के पास देनी होगी आपत्ति
Indore Ujjain Greenfield Four Lane Highway Project: इंदौर-उज्जैन 4 लेन मय पेव्डह ग्रीनफील्ड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच सरकार ने इंदौर जिले की 100.827 हेक्टेयर निजी जमीन (Hectares Private land) की खरीदी-बिक्र पर रोक (land Buying-Selling Ban) लगा दी हैं। लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने सूचना (Information) जारी की है। आपत्ति (Objection) के लिए 60 दिन का समय दिया हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…