Nigam Karmchari Dharna: नगर निगम रायपुर में उस समय तनाव गहरा गया जब जोन 8 में हुई अतिक्रमणकारियों की गुंडागर्दी के खिलाफ सभी 10 जोनों के निगमकर्मियों ने कामकाज ठप कर मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बुधवार को जोन 8 कार्यालय में हुई हिंसक घटना से आक्रोशित निगमकर्मियों का गुस्सा आज फूट पड़ा।
जोन कमिश्नर संतोष पांडे, असिस्टेंट इंजीनियर, जेई समेत तमाम अधिकारी-कर्मचारी धरने पर बैठे और कहा “चौखट से लेकर मरघट तक हमकों काम करना पड़ता है… मूंछ वालों से लेकर पहुंच वालों तक का हमें काम करना पड़ता है… अगर अब भी नहीं बोले तो हमेशा रोते रहेंगे।”

ये भी पढ़ें : CG को डिजिटल इंडिया की बड़ी सौगात: 83 गांवों में पहुंचेगी 4G इंटरनेट सेवा, रेणुका सिंहने पहले सिंधिया से की थी मांग
क्या है मामला?
बुधवार को कुछ अतिक्रमणकारी जोन 8 कार्यालय में पहुंचे और वहां पुलिस से झूमा-झटकी, निगम वाहनों में तोड़फोड़ की और एक प्रदर्शनकारी ने आत्मदाह की भी कोशिश की। इस घटना से नाराज़ होकर आज सभी जोनों के कर्मचारी रायपुर निगम मुख्यालय पहुंचे और धरना शुरू किया।
प्रमुख बातें एक नजर में:
-
जोन 8 में अतिक्रमणकारियों ने की हिंसक हरकतें
-
निगम कार्यालय में मारपीट, तोड़फोड़ और आत्मदाह की कोशिश
-
सभी 10 जोनों के कर्मचारी हुए एकजुट
-
नगर निगम का सारा कामकाज बंद
-
कर्मचारी जल्द करेंगे कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च
-
कलेक्टर को सौंपेंगे सुरक्षा से जुड़ा ज्ञापन
क्या है कर्मचारियों की मांग?
कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन से सुरक्षा की गारंटी मांगी है। उनका कहना है कि गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में किसी भी अतिक्रमण विरोधी अभियान को पुलिस सुरक्षा के साथ ही किया जाए।
महापौर मीनल चौबे के शहर से बाहर होने के कारण प्रदर्शनकारी उनसे मुलाकात नहीं कर सके। अब निगमकर्मी कलेक्ट्रेट दफ्तर जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
कर्मचारियों की चेतावनी:
अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।