हाइलाइट्स
- 289 निजी जमीनों का होगा अधिग्रहण
- 4 जून से पहले के सौदों पर रोक नहीं
- भू-माफियाओं को देखते हुए लिया निर्णय
Indore Ujjain Greenfield Four Lane Highway Project: इंदौर-उज्जैन 4 लेन मय पेव्डह ग्रीनफील्ड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच सरकार ने इंदौर जिले की 100.827 हेक्टेयर निजी जमीन (Hectares Private land) की खरीदी-बिक्र पर रोक (land Buying-Selling Ban) लगा दी हैं। लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने सूचना (Information) जारी की है। आपत्ति (Objection) के लिए 60 दिन का समय दिया हैं।
दरअसल, उज्जैन सिंहस्थ कुंभ मेला 2028 (Ujjain Simhastha Kumbh Mela 2028) की तैयारियां चल रही है। जिसके तहत यात्रियों की सुविधा को लेकर इंदौर-उज्जैन 4 लेन मय पेव्डह ग्रीनफील्ड (Indore Ujjain Greenfield Four Lane Highway Project) प्रस्तावित किया है। इंदौर (Indore) जिले की सांवेर (Sanwer Tahsil) और हातोद तहसील (Hatod Tahsil) के जिन क्षेत्रों में इस फोरलेन का निर्माण (Four lanes Construction) होगा, उन क्षेत्रों की कुल 289 निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
4 जून से जमीनों के व्यवहार पर रोक
पीब्ल्यूडी (PWD) विभाग से जारी सूचना में जमीन मालिकों को स्पष्ट किया गया है कि कोई भी व्यक्ति सूचना प्रकाशन की तारीख 4 जून, बुधवार से जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने तक संबंधित भूमि का कोई व्यवहार नहीं करेगा ना कराएगा। भू-माफियाओं द्वारा जमीन के खरीद-फरोख्त को ध्यान में रखकर यह रोक लगी है। 60 दिन के अंदर संबंधित एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में आपत्ति दर्ज करा सकेगा।
सांवेर की सबसे ज्यादा 56.87 हेक्टेयर जमीन
पहले चरण में इंदौर (Indore) जिले के दो तहसीलों की जमीनों को अधिग्रहीत किया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा सांवेर तहसील (Sanwer Tahsil) के 189 किसानों की 56.87 हेक्टेयर जमीन शामिल हैं, जबकि हातोद तहसील (Hatod Tahsil) के 100 किसानों की 43.957 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: MP Earthquake: खंडवा और बुरहानपुर में भूकंप के झटके, 1 मिनट तक हिलती रही धरती, रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता
जानें कहां, कितनी जमीन होगी अधिग्रहीत
सांवेर तहसील
ग्राम मगरखेड़ी के 46 निजी 11.553 हेक्टेयर जमीन।
ग्राम रतनखेड़ी के 43 किसानों की 10.619 हेक्टेयर जमीन।
ग्राम पोटलोद के 29 किसानों की 6.711 हेक्टेयर जमीन।
ग्राम बलधारा के 25 किसानों की 9.983 हेक्टेयर जमीन।
ग्राम हरियाखेड़ी में 22 किसानों की 9.885 हेक्टेयर जमीन।
ग्राम चितोड़ा में 20 किसानों की 7.890 हेक्टेयर निजी जमीन।
ग्राम टुमनी की 4 किसानों की 0.229 हेक्टेयर निजी जमीन।
हातोद तहसील
ग्राम बुढानिया में 62 किसानों की 12.025 हेक्टेयर जमीन।
ग्राम जम्बुर्डी सरवर में 38 किसानों की 31.932 हेक्टेयर जमीन।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
फंदा से 3.5 KM आगे जुड़ेगा नए बायपास का रूट, जमीन विवाद के चलते बदला अलाइनमेंट, जानें डिटेल
Bhopal Western Bypass: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पश्चिमी बायपास (Western Bypass) निर्माण को लेकर अब एक बार फिर से कवायद तेज हो गई है। वेस्टर्न बायपास प्रोजेक्ट के काम में तेजी आ गई है। अब बायपास को लेकर मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने सर्वे शुरू कर दिया है, जिससे नए रूट की दिशा तय की जाएगी। यह कदम शहर की यातायात समस्या को हल करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…