Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जून की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिज़ाज बदल गया है। जहां एक तरफ आसमान में बादल छाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर तेज़ धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले पांच दिनों के लिए राज्य भर में मिलाजुला मौसम रहने की चेतावनी दी है।
मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी, लेकिन झलक जारी
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर (Meteorological Centre Raipur) के मुताबिक अरब सागर (Arabian Sea) से आने वाली मानसूनी हवाएं फिलहाल कमजोर हैं, जिससे मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। यानी जोरदार बारिश के आसार अभी नहीं हैं, लेकिन कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश (Light to Moderate Rain) हो सकती है। कुछ स्थानों पर बादल गरजने (Thunderstorm) और बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है।
अगले 5 दिन मूडी रहेगा मौसम, तेज हवाओं से सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 जून को कुछ स्थानों पर तेज़ हवाएं (Strong Winds) 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। इन हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश भी होगी।
लोगों को सलाह दी गई है कि खुले मैदान, बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों। विशेषकर किसानों और खुले क्षेत्र में काम करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है।
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना, उमस करेगी परेशान
अगले तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान (Temperature) 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur), और दुर्ग (Durg) जैसे इलाकों में गर्मी और उमस (Humidity) का असर साफ देखा जा सकेगा।
हालांकि इसके बाद तापमान में कुछ स्थिरता आने की उम्मीद है। लेकिन दिन के समय गर्म हवाएं और चिपचिपी उमस लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।
रायपुर में बादल छाए रहेंगे
राजधानी रायपुर में 5 जून को आकाश आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
यह भी पढ़ें: शशांक सिंह: बिलासपुर बुल्स के कप्तान से बना IPL स्टार: PBKS ने गलती से खरीदा, खेला तो बन गया लोगों के दिलों का हीरो