रिपोर्ट- मेहंदी हसन, बागपत
हाइलाइट्स
- जिंदा बुज़ुर्ग को सरकारी रिकॉर्ड ने मृत बताया
- पेंशन बंद होने पर राजेंद्र शर्मा ने उठाई आवाज
- CDO बोले- इस माह से बहाल होगी पेंशन
Baghpat Pension Controversy: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बुज़ुर्ग हाथ में आधार कार्ड, फोटो और मेडिकल रिपोर्ट लेकर यह साबित करने पहुंचा कि वह जिंदा है। बुज़ुर्ग का नाम राजेंद्र शर्मा है और वह थाना रमाला क्षेत्र के निवासी हैं। सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से उनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई।
राजेंद्र शर्मा खुद मीडिया से रूबरू होकर बोले, “मैं ज़िंदा हूँ साहब… सांस ले रहा हूँ, देख भी रहा हूँ!”
उनकी यह बात सुनकर न केवल वहां मौजूद अधिकारी, बल्कि हर कोई चौंक गया।
कैसे हुआ खुलासा?
राजेंद्र शर्मा को तब अपनी “मौत” की जानकारी मिली जब अचानक उनकी पेंशन आना बंद हो गई। जब इसकी तहकीकात की गई, तो सामने आया कि सरकारी दस्तावेजों में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। इस झूठी “मौत” के बाद राजेंद्र ने अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक कई शिकायतें कीं, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
अधिकारियों का जवाब
इस मामले पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राजेंद्र शर्मा जी की पेंशन इस महीने से फिर से चालू कर दी जाएगी।”
सवाल खड़ा करता है सिस्टम पर
यह मामला यूपी के सिस्टम की लापरवाही और कागज़ी अफसरशाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जब एक जीवित व्यक्ति को बिना किसी पुष्टि के मृत घोषित कर दिया जाए, तो गरीब और बुज़ुर्ग वर्ग किस पर भरोसा करे?
UP News: एलन मस्क के पिता एरोल-बहन अलेक्जेंड्रा ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन, कहा– भारतीय सबसे अच्छे-संस्कारी लोग
दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपनी बेटी अलेक्जेंड्रा मस्क और सहयोगियों के साथ अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय पारंपरिक पोशाक कुर्ता-पाजामा धारण किया हुआ था और रामनामी पहनकर पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें