Ayodhya पहुंचे थे Virat Kohli, हनुमान जी ने किया RCB का बेड़ा पार, मिल गई पहली ट्रॉफी !
3 जून 2025…क्रिकेट के इतिहास में Rcb की ऐसी जीत दर्ज हो गई जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता…18 सालों के इंतजार के बाद विराट कोहली की आंखों के आंसूओं ने हर किसी को रुला दिया…मंगलवार को आईपीएल 2025 में पंजाब और आरसीबी के बीच खेले गए अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत दर्ज की…लेकिन इस जीत को केवल रणनीति और प्रदर्शन का नतीजा नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे रामनगरी अयोध्या की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास जी महाराज के आशीर्वाद और सटीक भविष्यवाणी का चमत्कार भी माना जा रहा है….दरअसल, विराट कोहली हाल ही में अयोध्या गए थे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन किए थे…दर्शन के बाद संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने मीडिया से बातचीत की और टीम की जीत की वजह बताई है…