CG Murder Kabirdham Case: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अपराधों का सिलसिला जारी है। सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के बामी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय झाड़ी साहू को अज्ञात हमलावरों ने जिंदा जला दिया। जिले में तीन दिनों में यह तीसरी हत्या है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
कैसे हुई बुजुर्ग की हत्या?
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अपने घर के बाहर सो रहा था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग और धुएं के कारण परिवार जाग गया, लेकिन तब तक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- CG Tomato Price Hike: बारिश ने बरबाद की फसल, आसमान छूने लगे टमाटर के दाम, इन सब्जियों की भी बढ़ेंगी कीमतें!
गांव में फैली दहशत, पुलिस तेज कर रही जांच
इस खौफनाक घटना के बाद गांव वाले डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही हत्याओं से उनकी सुरक्षा खतरे में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारे की तलाश जारी है।
क्या कबीरधाम अपराध का अड्डा बन रहा है?
तीन दिन में तीन हत्याओं ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासी पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।