CG Pensioners DR Hike: छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने राज्य के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई राहत की दर में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
53% की गई महंगाई राहत दर
राज्य वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत की दर 50% से बढ़ाकर 53% कर दी गई है। इस बढ़ोतरी का लंबे समय से इंतजार था और अब इसका सीधा लाभ राज्य के हजारों पेंशनभोगियों को मिलेगा।
1 मार्च 2025 से लागू होंगी नई दरें
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार बढ़ी हुई महंगाई राहत दर एक मार्च 2025 से लागू होगी। इसका सीधा लाभ राज्य के हजारों पेंशनभोगियों को मिलेगा। यह फैसला महंगाई की बढ़ती दर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि पेंशनभोगियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
यह भी पढ़ें- CG Weather Update: मानसून की रफ्तार धीमी, छत्तीसगढ़ में बढ़ा तापमान, 4 डिग्री तक की उछाल
CM विष्णुदेव साय ने दिए आदेश
सीएम साय ने इस निर्णय को मंजूरी देते हुए संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत सभी पात्र पेंशनभोगियों को बढ़ी हुई दर के अनुसार महंगाई राहत दी जाएगी।
क्या है महंगाई राहत (Dearness Relief)?
महंगाई राहत वह अतिरिक्त राशि होती है जो पेंशनर्स को मूल पेंशन पर महंगाई के प्रभाव को संतुलित करने के लिए दी जाती है। यह केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग दरों पर समय-समय पर तय की जाती है। 53% की नई दर से राज्य के पेंशनर्स को मासिक पेंशन में अच्छा इज़ाफा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- CG Tomato Price Hike: बारिश ने बरबाद की फसल, आसमान छूने लगे टमाटर के दाम, इन सब्जियों की भी बढ़ेंगी कीमतें!