Indore Couple Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा, राजा रघुवंशी की हत्या पेड़ काटने के हथियार से की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
एसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।
11 दिन बाद गहरी खाई में मिला था राजा का शव
बता दें कि हनीमून पर मेघालय के शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव 11 दिन बाद सोमवार, 2 मई को एक गहरी खाई में मिला था। मंगलवार, 3 मई को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। राजा की पत्नी सोनम अब तक कोई पता नहीं चला है। सोनम की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

राजा से भाई ने की CBI जांच की मांग
इंदौर (Indore) के राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) को यकीन ही नहीं हो रहा कि यहां ऐसी कोई घटना हुई है। जब तक कि सीबीआई (CBI) की जांच शुरू नहीं होती, तब तक कोई सुराग मिल पाएगा, इसकी उम्मीद बहुत कम है। जिस पार्किंग यार्ड में शव मिला, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) नहीं है और वह यार्ड पिछले 1-2 वर्षों से बंद था। हम सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगा सकते।
लूटपाट की आशंका लग रही है
विपिन रघुवंशी ने बताया कि वे (Raj-Sonam) पहली बार शिलांग आए थे। हम मेघालय के मुख्यमंत्री (CM) से मांग करते हैं कि इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाए। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम सोनम रघुवंशी को तलाशने के लिए काम कर रही है। हमें लूटपाट की आशंका है।
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में निगम का प्रभारी अधीक्षक सस्पेंड, पेंशन प्रकरण बनाने में की देरी, कमिश्नर ने की कार्रवाई
हो सकता है अपहरण किया हो
परिजन ने बताया कि जो शव बरामद हुआ, उसके पास एक स्मार्ट वॉच (Smart Watch) और मोबाइल कवर (Mobile Cover) का एक टुकड़ा मिला। जबकि उसकी चेन (Chain), अंगूठी (Ring), कड़ा (Bracelet) और मोबाइल फोन (Mobile Phone) गायब हैं। हो सकता है सोनम रघुवंशी का अपहरण किया गया हो।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग में 1200 नए पदों पर हाेगी भर्ती, IT सेक्टर से जुड़े लोगों को मिलेगा मौका
MP Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश कैबिनेट की पचमढ़ी के राजभवन में मंगलवार, 3 मई को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें राजस्व विभाग में 1200 नए पदों पर भर्ती की जाएगी। ये सभी आईटी विशेषज्ञ होंगे। इससे किसानों को घर बैठे नामांतरण और सीमांकन जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा राजस्व कमिश्नर और लैंड रिकॉर्ड कमिश्नर के पद को एक करने का निर्णय लिया गया है। यानी अब दोनों पदों की जिम्मेदारी एक ही अधिकारी संभालेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….