मैं जानता हूं, आपको परेशान किया जाता है… Rahul Gandhi ने मंच से किसे दे दी चेतावनी..?
भोपाल में नेता विपक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान जो जिलाध्यक्ष बनेंगे उनसे एक बात कहना चाहता हूं एमपी के जिलाध्यक्ष ही भविष्य में पार्टी को चलाएंगे नया जिलाध्यक्ष, पुराने जिलाध्यक्ष जैसा नहीं होगा चुनाव में वोट बढ़े या नहीं पहले इसे देखा जाएगा जहां अत्याचार हुए वहां कांग्रेस खड़ी मिली या नहीं अबसे हम युवा नेतृत्व को ही मौका देंगे- राहुल हम तीन पैमानों पर जिलाध्यक्षों को देखेंगे- राहुल बिना पावर के जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है जिलाध्यक्षों को प्रत्याशी चुनने का अधिकार मिलेगा जिलाध्यक्ष को दरकिनार कर आगे नहीं बढ़ पाओगे आज के बाद कोई ऐसी गलतफहमी में न रहे-राहुल भोपाल के संगठन सृजन अभियान में बोले राहुल