फिर कर्ज लेगी मोहन सरकार: DA और लाड़ली बहना योजना की किस्तें करेंगे जमा, इतने हजार करोड़ का होगा लोन!
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर कर्ज लेने का फैसला किया है.. सरकार, 2025-26 में 4500 करोड़ रुपए का कर्ज लेगी.. जो दो किश्तों में होगा.. पहली किश्त- 2000 करोड़ और दूसरी किश्त 2500 करोड़ की होगी.. इसके साथ ही, राज्य का कुल कर्ज लगभग 4.31 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा.. एमपी सरकार के मुताबिक, इस कर्ज का इस्तेमाल राज्य के विकास कार्यों, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के भुगतान, ‘लाड़ली बहना योजना’ की किस्तों के लिए किया जाएगा.. आपको बता दें कि, मई में भी सरकार ने 5000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, जिसमें से 2500 करोड़ 12 साल के लिए और 2500 करोड़ 14 साल के लिए थे.. 4500 हजार करोड़ में से पहला लोन 2000 करोड़ रुपए का है जो 16 साल के लिए लिया जाएगा और सरकार ब्याज के साथ इसकी अदायगी 4 जून 2041 तक करेगी… इसी तरह दूसरा लोन 2500 करोड़ रुपए का है जो 18 साल के लिए लिया जा रहा है। इसका भी भुगतान 4 जून को होगा और यह 4 जून 2043 तक ब्याज के साथ चुकाया जाएगा…इस तरह चालू वित्त वर्ष में सरकार पर कर्ज की राशि 9500 करोड़ रुपए हो जाएगी…सरकार ने अपनी रेवेन्यू को लेकर कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार 12487.78 करोड़ के रेवेन्यू सरप्लस में थी…