iPad Instagram Version : Instagram चलान वाले iPad यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। Meta Platforms अब iPad के लिए एक खास और नया Instagram ऐप तैयार कर रहा है, जो पहले से बेहतर डिजाइन और यूजर इंटरफेस के साथ आने वाला है। लंबे समय से iPad यूजर्स Instagram का मोबाइल वर्जन इस्तेमाल कर रहे थे, जो केवल iPhone ऐप का ज़ूम किया गया रूप था। इससे न तो ऐप फुल स्क्रीन में खुलता था और न ही यूज़र को प्रॉपर एक्सपीरियंस मिलता था। लेकिन अब यह परेशानी खत्म होने जा रही है।
iPad के लिए खास तौर पर तैयार हो रहा है Instagram का नया वर्जन
Meta इस वक्त Instagram के नए iPad वर्जन की इंटरनल टेस्टिंग कर रही है। इस नए ऐप को Apple iPads की बड़ी स्क्रीन के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है, जिससे कंटेंट, स्टोरीज़, रील्स और मैसेजिंग जैसे फीचर्स अधिक अच्छे और सहज ढंग से इस्तेमाल किए जा सकें। मौजूदा समय में iPad यूज़र्स को केवल iPhone ऐप को स्केल करके इस्तेमाल करना पड़ता है, जिससे व्यूइंग एरिया काफी सीमित हो जाता है।
चुने गए कर्मचारियों को मिली एक्सेस, पब्लिक रिलीज की तैयारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta ने अपने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को इस नए iPad ऐप की टेस्टिंग के लिए एक्सेस दिया है। इसका उद्देश्य ऐप के यूजर इंटरफेस, फीचर्स और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना है, ताकि आम यूज़र्स के लिए फाइनल वर्जन रिलीज़ करने से पहले सभी संभावित बग्स और खामियों को सुधारा जा सके।
हालांकि, फिलहाल Meta ने आधिकारिक रूप से कोई रिलीज़ डेट घोषित नहीं की है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो यह नया इंस्टाग्राम ऐप 2025 के अंत तक पब्लिक यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
WhatsApp की सफलता के बाद Instagram की बारी
गौरतलब है कि हाल ही में Meta ने iPad के लिए WhatsApp का विशेष वर्जन लॉन्च किया था, जिसे यूजर्स से बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला। iPad की बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल एक नया और शानदार अनुभव लेकर आया। अब Meta इसी रणनीति को Instagram पर भी लागू कर रही है ताकि iPad यूज़र्स को भी विज़ुअली रिच और नेविगेशन फ्रेंडली इंस्टाग्राम एक्सपीरियंस मिल सके।
Instagram के iPad ऐप में क्या-क्या होगा खास?
इस नए ऐप के जरिए यूजर्स को Instagram की सभी सुविधाएं — जैसे स्टोरीज़, रील्स, लाइव वीडियो, डायरेक्ट मैसेजिंग और एक्सप्लोर फीचर्स — पूरी स्क्रीन पर ऑप्टिमाइज़ किए गए इंटरफेस के साथ मिलेंगी। साथ ही, नए डिज़ाइन में बेहतर नेविगेशन, हाई-रेजोल्यूशन कंटेंट प्रजेंटेशन और टैबलेट-फ्रेंडली इंटरैक्शन टूल्स भी शामिल होंगे।
क्यों जरूरी था ये नया ऐप?
-
iPad की बड़ी स्क्रीन पर यूज़र्स को स्केल की गई iPhone ऐप चलानी पड़ती थी, जिससे कंटेंट सेंटर्ड और सीमित दिखता था।
-
ऐप में टच नेविगेशन और टाइपिंग जैसे बेसिक फंक्शन्स भी कम्फर्टेबल नहीं थे।
-
ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस भी स्मार्टफोन जैसा था, न कि टैबलेट जैसा।
Meta का यह कदम उन लाखों iPad यूज़र्स के लिए बेहद अहम साबित होगा जो लंबे समय से एक नेचुरल और स्केल-ऑप्टिमाइज़्ड Instagram ऐप की मांग कर रहे थे।
Meta Platforms अब Instagram को iPad यूज़र्स के लिए एक पूरी तरह से नया रूप देने की तैयारी में है। WhatsApp की सफलता के बाद, अब Instagram को भी बड़े स्क्रीन अनुभव के लिए तैयार किया जा रहा है। जैसे ही यह नया ऐप रिलीज़ होगा, यूजर्स को एक नया, सहज और इमर्सिव सोशल मीडिया अनुभव मिलेगा।
ये भी पढ़ें: New Feature: WhatsApp का नया धमाकेदार अपडेट! अब छोटे ग्रुप्स में भी कर सकेंगे वॉइस चैट, जानिए डिटेल