हाइलाइट्स
- 23 मई से लापता हुआ था इंदौर का कपल
- 2 जून को मिला राजा रघुवंशी का शव
- 12 दिन बाद भी पत्नी सोनम लापता
Shillong MP Indore Couple Missing Case Update: शिलॉन्ग में इंदौर के कपल ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने और उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के मामले में 12वें दिन मंगलवार, 3 जून को परिजन ने मेघालय (Meghalaya) सरकार से सीबीआई जांच की मांग की।
इंदौर (Indore) के राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) को यकीन ही नहीं हो रहा कि यहां ऐसी कोई घटना हुई है। जब तक कि सीबीआई (CBI) की जांच शुरू नहीं होती, तब तक कोई सुराग मिल पाएगा। जिस पार्किंग यार्ड में शव मिला, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) नहीं है और वह यार्ड पिछले 1-2 वर्षों से बंद था। हम सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगा सकते।
लूटपाट की आशंका लग रही है
विपिन रघुवंशी ने बताया कि वे (Raj-Sonam) पहली बार शिलांग आए थे। हम मेघालय के मुख्यमंत्री (CM) से मांग करते हैं कि इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाए। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम सोनम रघुवंशी को तलाशने के लिए काम कर रही है। हमें लूटपाट की आशंका है।
हो सकता है अपहरण किया हो
परिजन ने बताया कि जो शव बरामद हुआ, उसके पास एक स्मार्ट वॉच (Smart Watch) और मोबाइल कवर (Mobile Cover) का एक टुकड़ा मिला। जबकि उसकी चेन (Chain), अंगूठी (Ring), कड़ा (Bracelet) और मोबाइल फोन (Mobile Phone) गायब हैं। हो सकता है सोनम रघुवंशी का अपहरण किया गया हो।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore के ट्रांसपोर्ट कारोबारी का शव शिलॉन्ग में मिला, परिजन बोले- गाइड, स्कूटी और रेस्टोरेंट मालिक की जांच हो
Madhya Pradesh Indore Raja Raghuvanshi Death Case Update: हनीमून के लिए इंदौर से निकले ट्रांसपोर्ट कारोबारी नवविवाहित राजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। मेघालय के शिलॉन्ग में एक गहरी खाई से राजा का शव मिलना और घटनास्थल की परिस्थितियां सवाल खड़े कर रही हैं। अब परिजन की मांग है कि गाइड, स्कूटी देने वाले व्यक्ति और रेस्टोरेंट मालिक की भूमिका की जांच हो। पुलिस से निष्पक्ष और तेज़ कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।