हाइलाइट्स
- दोपहर 1 बजे पचमढ़ी पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव
- नौकरी में पंजीयन की शर्त खत्म करने का प्रस्ताव
- राजस्व और भू अभिलेख विभाग हो सकते है मर्ज
MP Cabinet Meeting Pachmarhi Update: एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में मंगलवार, 3 जून दोपहर मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंच चुके हैं। वे यहां मंत्रिमंडल के साथ पयर्टन सहित प्रदेश के अहम फैसलों पर हरी झंडी देंगे।
सोमवार देर रात पचमढ़ी पहुंचे कई मंत्रियों ने MP की लोककला का आनंद लिया। इस कैबिनेट (Cabinet) में विरासत से विकास पर सरकार का फोकस रहेगा। नौकरी में पंजीयन की शर्त खत्म करने का प्रस्ताव है।
राजस्व और भू अभिलेख विभाग मर्ज हो सकते है।
जबलपुर (Jabalpur), दमोह (Damoh), महेश्वर (Maheshwar) और इंदौर (Indore) के बाद अब भोपाल (Bhopal) से बाहर यह बैठक राजा भभूत सिंह (Raja Bhabhut Singh) की स्मृति को समर्पित होगी। मौसम के मद्देनज़र बैठक का स्थान बदलकर राजभवन परिसर में किया गया है। यह बैठक पचमढ़ी के ऐतिहासिक जागीरदार राजा भभूत सिंह को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्हें नर्मदांचल का ‘शिवाजी’ कहा जाता है, जिन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गोरिल्ला युद्ध तकनीक से अंग्रेजों को कड़ी चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और उनकी कैबिनेट बैठक में राजा भभूत सिंह के शौर्य को स्मरण करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लेंगी।
खराब मौसम के कारण बदली योजना
धूपगढ़ चोटी, जो समुद्र तल से 1350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, सतपुड़ा की रणनीतिक महत्ता और प्राकृतिक सौंदर्य दोनों का प्रतीक है। पहले बैठक के लिए पाइन फॉरेस्ट और ग्रैंड व्यू होटल के लॉन चिन्हित किए गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण यह योजना बदली गई।
33.88 करोड़ के विकास कार्य
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 33.88 करोड़ रुपए के पर्यटन एवं अन्य विभागों से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। साथ ही पचमढ़ी में राजा भभूत सिंह की प्रतिमा स्थापना और नर्मदांचल में किसी संस्थान का नाम उनके नाम पर रखने पर विचार होगा।
अब पर्यटन पर रहेगा फोकस
पचमढ़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में भी कैबिनेट बैठकें और भाजपा के चिंतन शिविर हो चुके हैं। यह स्थल भगवान भोलेनाथ की नगरी और सतपुड़ा की रानी के रूप में भी प्रसिद्ध है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मप्र में आज से तीन दिन तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में गरज-चमक की चेतावनी
MP Weather Forecast Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिन यानी आज मंगलवार, 3 जून से गुरुवार तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण मौसम में यह बदलाव हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…