हाइलाइट्स
- त्योहार व गर्मी में अस्पताल रहेंगे अलर्ट मोड पर
- इमरजेंसी सेवाएं और दवाएं रहेंगी पूरी तरह तैयार
- डॉक्टरों को अवकाश केवल आपात स्थिति में मिलेगा
Hospitals on alert mode in UP: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को आगामी त्योहारों और भीषण गर्मी के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह दुरुस्त और सक्रिय रखी जाएं।
स्वास्थ्य सेवाएं रहें पूरी तरह तैयार
सोमवार को दिए गए निर्देशों में डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और इमरजेंसी सेवाएं पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। साथ ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को केवल अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश दिया जाए।
स्वास्थ्य विभाग को जारी हुए निर्देश पत्र
डिप्टी सीएम के आदेश के बाद, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथीसेन शर्मा ने सभी सीएमओ, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, अस्पताल अधीक्षकों और निदेशकों को निर्देश पत्र जारी किया है। इसमें विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा गया है।
अस्पतालों में इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
इमरजेंसी सेवाओं को पूरी तरह सक्रिय और बेहतर बनाए रखा जाए।
डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष टीमें गठित की जाएं।
मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
102, 108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवाएं हर समय तैयार रहें।
गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए पर्याप्त दवाएं, एंटी स्नैक वेनम और एंटी रैबीज वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी समेत सभी आवश्यक जांच उपकरण 24 घंटे चालू स्थिति में रहें।
गर्मी में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तैयारी जरूरी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी होनी चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण का बड़ा ऐलान: UP Police में 20 हजार नई भर्तियां, इतने सिपाहियों को मिलेगी AI ट्रेनिंग
उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में तकनीक के समावेश की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा है कि 60244 नव नियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें