हाइलाइट्स
- मदरसा शिक्षा में सुधार में योगी सरकार का कदम
- यूपी में मदरसों के नियम में बदलाव करेगी सरकार
- मदरसों में हिंदी-इंग्लिश-साइंस-मैथ होंगे अनिवार्य
UP Madrasa Education: उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा में योगी सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। सरकार ने मदरसों में महत्वपूर्ण सुधारों की घोषणा की है। जिसके अंतर्गत मदरसों की मान्यता के लिए जल्द ही नए नियम लागू किए जाएंगे, अब पाठ्यक्रम में संशोधन कर हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे विषयों की शिक्षा को अनिवार्य किया जाएगा, जो पहले वैकल्पिक हुआ करते थे। इस निर्णय का उद्देश्य मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना और उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाना है। साथ ही मदरसा शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाना है।
मदरसा शिक्षा में होगा बड़ा बदलाव
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदरसा शिक्षा में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार जल्दी ही राज्य के मदरसों की मान्यता के लिए नए नियम लागू करने वाली है। साथ ही मदरसों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया जाएगा। अब तक मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ हिंदी, गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों को वैकल्पिक रूप से पढ़ाया जाता था। लेकिन नए निर्णय के अनुसार, इन विषयों को अनिवार्य कर दिया गया है।
मदरसों में लागू होगा नया पाठ्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 में संशोधन करने जा रही है, ताकि पाठ्यक्रम में सुधार के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सके। इस बदलाव के तहत, मदरसों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को अब इन आधुनिक विषयों की शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाएगी। इससे छात्रों को मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली से जुड़ने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। नया पाठ्यक्रम के लागू होने पर धार्मिक शिक्षा के साथ ही हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान भी पढ़ाना जरूरी होगा।
ये खबर भी पढ़ें… UP Politics: अब्बास के बाद कौन?, अंसारी परिवार की सियासी विरासत पर मंडराया खतरा, अब उपचुनाव में होगी अग्निपरीक्षा
बुनियादी सुविधाओं में सुधार की योजना
राज्य सरकार के इस फैसले को शिक्षा जगत में सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इससे मदरसा छात्रों को भी अन्य स्कूलों के छात्रों की तरह समुचित शैक्षिक अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, मदरसों में बुनियादी सुविधाओं को भी बेहतर बनाने की योजना है। पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्वच्छ पेयजल और टॉयलेट जैसी सुविधाओं की स्थापना की जाएगी। यह कदम मदरसा छात्रों के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण है।
मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल
बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 16 हजार मदरसों में 13 लाख से छात्र हैं। इसमें से 560 मदरसे सरकार अनुदान प्राप्त है। यूपी में मदरसों को मदरसा बोर्ड से मान्यता लेना जरूरी होता है। साल 2024 में हुए मदरसों के सर्वे में पता चला था कि यूपी में 8 हजार 449 मदरसों का संचालन बगैर मान्यता के किया जा रहा है। इसके बाद योगी सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए बिना मान्यता वाले सभी मदरसों को बंद करा दिया था। अब बाकी मदरसों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा जोड़ने के लिए सरकार कार्य कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP Police: अनुशासनहीनता और ड्यूटी में गंभीर लापरवाही, रामनगर थाने में तैनात दो दरोगा सस्पेंड, DCP ने लिया एक्शन
UP Police: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस विभाग की सख्ती देखने को मिली है। रामनगर थाने में तैनात दो दरोगाओं को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कदम पुलिस विभाग की छवि को बनाए रखने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। काशी जोन के डीसीपी ने जांच के बाद यह सख्त निर्णय लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…