JEE Advanced 2025: कानपुर जोन में इंदौर की हर्षिता गोयल लड़कियों में टॉपर रही। हर्षिता की 434वीं रैंक आई है। हर्षिता ने बताया कि उन्हें पता था कि उनका रिजल्ट अच्छा आएगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि वह एमपी में फर्स्ट रैंक हासिल करेंगी। उनके लिए यह एकदम चौंकाने वाला था। 11वीं क्लास की शुरुआत से ही हर्षिता ने जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी।
हर्षिता जेईई मेन-2025 के पहले चरण में 99.90 परसेंटाइल के साथ लड़कियों में सिटी और स्टेट में टॉपर रही है। वह AI या कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं और कुछ अच्छा करना चाहती हैं। हर्षिता ने बताया कि उन्हें रीडिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और ट्रैवलिंग का शौक है।
हर्षिता ने कहा-15 घंटे की कोचिंग में पढ़ाई की
हर्षिता ने बताया कि वह पूरी तैयारी कोचिंग से कर रही है। सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक कोचिंग में रहकर उसने 15 घंटे अपनी पढ़ाई को समर्पित किया। वह हफ्ते के सभी सातों दिन पढ़ाई करती है। क्लास की एक खासियत यह है कि यहां सभी प्रकार की बाधाओं से दूर रखा जाता है। उन्हें पढ़ाई में कोई समस्या नहीं आई। हर्षिता कहती हैं कि वह दिनभर कोचिंग में पढ़ाई करती थी, घर जाकर पढ़ाई नहीं करती थी।
डेढ़ महीने तक पढ़ाई से दूर रही
टॉपर हर्षिता ने बताया कि वह उज्जैन की रहने वाली है। उनकी मां मेघना गोयल उज्जैन में बैंक में काम करती हैं। जेईई की तैयारी के लिए वह इंदौर आई थीं। शुरुआत में वह होस्टल में रहीं। लेकिन यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। पहले टाइफाइड और फिर निमोनिया के चलते वह डेढ़ महीने तक पढ़ाई और कोचिंग से दूर रहीं।
ये भी पढ़ें: MP Police Constable vacancy: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में बड़ा झोल, सॉल्वर्स ने दी परीक्षा, जॉइनिंग के समय खुली पोल
पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहीं
तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग भी चिंतित हो गए थे। इस वजह से परिवार ने तय किया कि नानी हर्षिता के साथ इंदौर में रहेंगी। 2024 से 75 साल की नानी हर्षिता के साथ इंदौर में रह रही हैं और उनका ख्याल रख रही हैं। हर्षिता ने बताया कि पढ़ाई के दौरान वह सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहीं।
Rewa News: कमलेश्वर तिवारी को JD लोक शिक्षण रीवा संभाग के प्रभार से हटाया, नीरव दीक्षित को जिम्मेदारी सौंपी
Rewa News: रीवा कमिश्नर द्वारा नियम के विरुद्ध् संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा का प्रभार केपी तिवारी को दिए जाने के आदेश के आखिरकार निरस्त करना पड़ा। अब इस पद का प्रभार उप संचालक नीरव दीक्षित को दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश सोमवार, 2 मई को स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…