हाइलाइट्स
- इंदौर में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
- राज्य में अब तक कुल 21 मरीज सामने आ चुके हैं।
- कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7 हुई।
MP COVID Update: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस मध्य प्रदेश में भी तेजी से पैर पसार रहा है। इंदौर में रविवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। एमपी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7 केस हो गई है। अब तक 21 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। मरीजों में एक इंदौर से जबकि दो अलग-अलग जिलों से हैं। इंदौर के 37 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल मरीज की हालत सामान्य बताई जा रही है। उसकी कोई बाहरी यात्रा को जानकारी सामने नहीं आई है।
इंदौर में मिले कोरोना के 3 नए मरीज
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इंदौर में मिले मरीजों में एक 37 वर्षीय युवक भी शामिल है। उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे तुरंत होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उसकी स्थिति अभी सामान्य है और उसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। हैरानी की बात यह है कि संक्रमित युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका भी जताई जा रही है। अन्य दो मरीज अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें… Summer Special Intercity Train: अहमदाबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, LHB Coach से चलेंगी इंटरसिटी ट्रेनें
राज्य में अब तक कुल 21 मामले
मध्य प्रदेश में अब तक कुल 21 कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें से 7 केस फिलहाल एक्टिव हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। एहतियातन उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स भोपाल भेजा गया है। हालांकि, अब तक भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संक्रमितों में कौन सा वैरिएंट है।
कोरोना को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षणों के बाद खुद ही जांच कराने पहुंचे थे। सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। विभाग ने टेस्टिंग और मॉनिटरिंग तेज कर दी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Cabinet Meeting; कैबिनेट बैठक 3 जून को पचमढ़ी में, मुख्यमंत्री करेंगे अध्यक्षता, आज से शुरू होगा मंत्रियों का आगमन
Madhya Pradesh Cabinet Meeting Pachmarhi 2025 Update: मध्यप्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक 3 जून 2025 को राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस विशेष बैठक के लिए राजभवन में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बैठक का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा भभूत सिंह की स्मृति में किया जा रहा है। बैठक में राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। मंत्रियों के पचमढ़ी आगमन सोमवार, 2 जून की शाम से शुरू हो जाएगा। उनके ठहरने की व्यवस्था एमपी टूरिज्म की होटलों में की गई है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें