हाइलाइट्स
- देश के 23 IIT की 17,740 सीटों पर हुई प्रवेश परीक्षा
- 2.50 लाख छात्रों को JEE मेन पर एडवांस्ड में मौका मिला
- MP के छात्र ने 3rd रैकिंग लाकर देश में अलग स्थान बनाया
Madhya pradesh JEE Advanced 2025 Result Toppers: जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणाम में मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) से माजिद मुजाहिद हुसैन (Majid Mujahid Hussain) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक (AIR) 3 हासिल की है।
माजिद मध्यप्रदेश के टॉपर रहे हैं। देशभर में पहले और दूसरे स्थान पर कोटा (Kota) राजस्थान (Rajasthan) के राजित गुप्ता (Rajit Gupta) और सक्षम जिंदल (Saksham Jindal) रहे।
माजिद ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि अगर आप खुद पर भरोसा रखते हैं, तो मानसिक दबाव से मुक्त होकर बेहतर परिणाम दे सकते हैं।
जबलपुर के देव ने AIR 159 प्राप्त की
जबलपुर (Jabalpur) के देव कौरव (Dev Kaurava) ने ऑल इंडिया रैंक 159 प्राप्त की है। खास बात यह रही कि उन्होंने कैमिस्ट्री (Chemistry) विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, जो उनकी मेहनत और विषय पर पकड़ को दर्शाता है।
भोपाल के हमजा की AIR 1595
भोपाल के मोहम्मद हमजा ने इस साल जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) में 1595वीं रैंक प्राप्त की है। पिछली बार उनकी रैंक 17 हजार के करीब थी। हमजा ने बताया कि पिछले वर्ष जेईई मेन के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने से वे एडवांस्ड की तैयारी नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने पहले से बेहतर किया है।
18 मई को IIT कानपुर ने कराई परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन आईआईटी (IIT) कानपुर (Kanpur) द्वारा 18 मई को दो शिफ्टों में किया गया था। इस परीक्षा के जरिए देशभर की 23 आईआईटी (IIT) संस्थानों की कुल 17,740 सीटों पर प्रवेश के लिए लगभग 2.50 लाख छात्रों को जेईई मेन के आधार पर एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिला।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
JEE Advance 2025 Result: जेईई एडवांस एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे चैक कर सकते हैं रिजल्ट, ये रहा कट ऑफ
JEE Advance 2025 Result: इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा JEE Advanced 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा 18 मई को दो पालियों में भारत के 222 शहरों के साथ-साथ काठमांडू और दुबई में भी आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर द्वारा किया गया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…