Jashpur Rape Case: जशपुर (Jashpur) जिले में एक महिला के साथ धोखे से ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। मामला फरसाबहार थाना क्षेत्र (Farsabahar Thana Area) का है, जहां 28 मई की दोपहर करीब 3 बजे आदतन अपराधी राजेश्वर यादव (Rajeshwar Yadav), उम्र 39 वर्ष, एक महिला के घर पहुंचा और खुद को आयुर्वेदिक दवा बनाने वाला बताया।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति कमर दर्द की वजह से बिस्तर पर लेटा था। आरोपी ने कुछ घरेलू क्रिया दिखाते हुए महिला को चावल देकर कहा कि इलाज की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसे तालाब के पास अकेले आना होगा। महिला उसके झांसे में आ गई और आरोपी के साथ तालाब के पास चली गई।
सुनसान जगह पर दी धमकी और किया दुष्कर्म
तालाब के पास सुनसान स्थान पर आरोपी ने पहले महिला के साथ मारपीट की, फिर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ जबरन दुष्कर्म (Forced Rape) किया। इसके बाद वह महिला को वहीं छोड़कर भाग गया। महिला किसी तरह घर पहुंची और अगले दिन 29 मई को फरसाबहार थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की फुर्ती से आरोपी गिरफ्तार
फरसाबहार पुलिस ने मामला दर्ज करते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में छिपे राजेश्वर यादव को चारों ओर से घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyay Sanhita – BNS) की धारा 64(1), 116(2) और 351(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस का सख्त संदेश- महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (SSP Shashi Mohan Singh) ने मीडिया को बताया कि जशपुर पुलिस महिला अपराधों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में विश्वास मजबूत हुआ है।
यह भी पढ़ें: सरगुजा में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत: हादसे में करन, रिया और देव की मौत, जिंदगी के लिए जूझ रहे दो घायल