Matru Pitru Bhakti Diwas 2025: माता-पिता और बुजुर्गों के सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भोपाल में 2 जून को भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग की जयंती “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर सुभाष नगर खेल मैदान में 1100 बुजुर्गों का सम्मान समारोह एवं 31 नवविवाहित जोड़ों का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा।
सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि यह दिवस अब केवल भोपाल तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश में एक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप ले चुका है। देशभर में भाजपा कार्यकर्ता इस दिन को सेवा, स्वास्थ्य शिविर, वृद्धाश्रम सहयोग, पैर पखारने जैसे आयोजन के रूप में मना रहे हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 1 लाख से अधिक बहनें रक्षासूत्र बांधती हैं। वर्ष 2024 में यह संख्या 1 लाख 82 हज़ार पार कर गई। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
नरेला के 17 वार्डों में डे-केयर सेंटर का भूमिपूजन
नवविवाहित जोड़े विवाह के बाद अपने माता-पिता एवं सास-ससुर के चरण पखारकर परंपरागत संस्कारों का पालन करेंगे। नरेला विधानसभा क्षेत्र के 17 वार्डों में डे-केअर सेंटर का भूमिपूजन किया जाएगा, जहां बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, टीवी, अध्यात्म और मनोरंजन की सुविधा होगी।
यह खबर भी पढ़ें: MP के 9 फूड सेफ्टी ऑफिसर के ट्रांसफर: देवेंद्र दुबे का जबलपुर तबादला, पंकज श्रीवास्तव संभालेंगे भोपाल का प्रभार
#सारंग_मातृ_पितृ_भक्ति_दिवस से लोगों को जोड़ेंगे
ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए डिजिटल प्रक्रिया का सहारा लिया जाएगा। हैशटैग #सारंग_मातृ_पितृ_भक्ति_दिवस से प्रचार किया जाएगा। 8347477207 नंबर पर मिस्ड कॉल कर नागरिक अपनी भागीदारी दर्ज करा सकेंगे। सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा कर सकेंगे।
बरेली में वृद्धाश्रम, घाट पपिरिया आश्रम संचालित
स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग द्वारा पेंशन से शुरू किए गए वृद्धाश्रम (बरेली) और नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए घाटपिपरिया आश्रम जैसी योजनाएं आज भी निरंतर संचालित हैं, जो उनकी सेवा-भावना का जीवंत प्रमाण हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
नासिक सिंहस्थ कुंभ 2026-2028 की तिथियों की घोषणा: 31 अक्टूबर 2026 से मेले की शुरुआत, 2 अगस्त 2027 को पहला अमृत स्नान
Nasik Kumbh Mela Announced Dates 2026-2028: नासिक में होने वाले आगामी सिंहस्थ कुंभ 2026-2028 मेले की तिथियों की आज यानी रविवार 1 जून को घोषणा की गई। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नासिक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे। जिसमें 13 अखाड़ों के प्रमुख, साधु-संतों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…