Share Market Top Gainers Update: भले ही बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में थोड़ी सुस्ती रही हो, लेकिन कुछ दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। जहां BSE सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखी गई, वहीं टॉप 10 में से 4 कंपनियों ने एक हफ्ते में 1.01 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली। खास बात ये है कि LIC, SBI, HDFC बैंक और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।
सेंसेक्स में गिरावट, लेकिन इन शेयरों ने किया कमाल
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 270.07 अंक यानी 0.33% गिरकर बंद हुआ, लेकिन इसके बावजूद कुछ चुनिंदा ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। इन कंपनियों (Share Market Top Gainers) ने बाजार की गिरावट को मात देते हुए निवेशकों को लाखों का फायदा पहुंचाया।
एलआईसी ने मारी सबसे बड़ी बाज़ी
बीते हफ्ते की सबसे बड़ी विजेता रही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)। इसका मार्केट कैप 59,233.61 करोड़ रुपये बढ़कर 6.03 लाख करोड़ रुपये हो गया। LIC ने बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा लाभ कमाया और यह एक बार फिर निवेशकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गई। बीमा क्षेत्र में स्थिरता, बढ़ती पॉलिसी बिक्री और कंपनी की हालिया रणनीतियों ने इसमें अहम भूमिका निभाई।
एसबीआई और एयरटेल ने भी दिखाया दम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी दमदार प्रदर्शन किया। बैंक का मार्केट कैप 19,589.54 करोड़ रुपये बढ़कर 7.25 लाख करोड़ रुपये हो गया। सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में मजबूती और मुनाफे में बढ़ोतरी ने SBI को ऊपर चढ़ाने में मदद की।
वहीं, भारती एयरटेल के शेयरों ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 14,084.2 करोड़ रुपये बढ़कर 10.58 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। डेटा कंजम्पशन में तेजी और 5G विस्तार की वजह से कंपनी की पकड़ बाजार में मजबूत हुई है।
एचडीएफसी बैंक बना भरोसेमंद विकल्प
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक का भी प्रदर्शन शानदार रहा। बैंक का मार्केट कैप 8,462.15 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 14.89 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंकिंग सेक्टर में मजबूती और ग्राहकों के भरोसे ने इसे ऊंचाई तक पहुंचाया।
इन कंपनियों को हुआ घाटा
हालांकि कुछ बड़ी कंपनियों (Share Market Top Gainers) को बीते हफ्ते नुकसान का सामना भी करना पड़ा। टीसीएस को सबसे बड़ा झटका लगा, जिसका मार्केट कैप 17,909.53 करोड़ रुपये घट गया और यह 12.53 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 7,645.85 करोड़ रुपये गिरकर 19.22 लाख करोड़ रुपये रह गया, लेकिन फिर भी कंपनी मार्केट वैल्यू के लिहाज से पहले स्थान पर बनी रही। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के मार्केट कैप में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: रीवा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन इतने दिन रहेगी रद्द: 1000 से अधिक यात्रियों को असुविधा, यात्रा से पहले देख लें शेड्यूल
बाजार की चाल में छिपा है निवेश का बड़ा मौका
इस हफ्ते का मार्केट ट्रेंड एक अहम संकेत देता है- सही शेयरों में निवेश करने से मंदी के दौर में भी कमाई की जा सकती है। LIC, SBI, एयरटेल और HDFC बैंक जैसे मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियां लंबी अवधि के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।