Google Gemini Update 2025: गूगल ने अपने Gemini AI को और भी ज्यादा स्मार्ट बना दिया है। अब Gmail ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को लंबे ईमेल थ्रेड्स या कई जवाबों वाले मेल्स पढ़ने में समय नहीं गंवाना पड़ेगा, क्योंकि Google का यह नया अपडेट ईमेल का सारांश खुद-ब-खुद आपकी स्क्रीन पर दिखाएगा।
क्या है नया फीचर?
अब तक Gmail यूजर्स को किसी भी लंबे मेल का सार पढ़ने के लिए “Summarize this email” बटन दबाना पड़ता था। लेकिन अब Google Gemini यह प्रोसेस खुद संभालेगा। जब भी कोई ईमेल थ्रेड बहुत लंबा होगा या उस पर कई रिप्लाईज़ होंगे, Gmail ऐप उस पूरे ईमेल का ऑटोमैटिक सारांश (auto summary) मेल के टॉप पर ही दिखा देगा।
इससे यूजर को पूरा मेल स्क्रॉल करके पढ़ने की ज़रूरत नहीं होगी। एक नजर में ही मेल का मुख्य कंटेंट समझ में आ जाएगा।
Gemini खुद करेगा फैसला कब दिखाना है सारांश
Google ने 29 मई 2025 को इस नई सुविधा की घोषणा की। अब Gmail में Gemini खुद यह निर्णय लेगा कि किन मेल्स का सारांश दिखाना उपयोगी होगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा जो ऑफिस मेल्स या लगातार रिप्लाई वाले थ्रेड्स को जल्दी समझना चाहते हैं।
अगर ऑटो-सारांश नहीं दिखा तो क्या करें?
अगर किसी मेल में Gemini का ऑटोमेटेड सारांश नहीं आता, तब भी यूजर पुराने तरीके से “Summarize this email” बटन दबाकर या Gemini साइडबार की मदद से उस मेल का सारांश देख सकते हैं।
फिलहाल किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?
यह सुविधा अभी केवल कुछ विशेष यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है:
-
Google Workspace यूजर्स
-
Google One AI Premium सब्सक्राइबर्स
-
Gemini Education और Education Premium प्लान लेने वाले ग्राहक
इसके अलावा, यह सुविधा केवल English भाषा में और Android व iOS के Gmail ऐप में ही दी जा रही है। अभी यह अपडेट वेब Gmail पर उपलब्ध नहीं है।
धीरे-धीरे हो रहा है रोलआउट
गूगल ने बताया है कि यह फीचर एकसाथ सभी यूजर्स तक नहीं पहुंचेगा। इसका रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है। यानी अगर आपको अभी यह फीचर नजर नहीं आ रहा है, तो कुछ दिनों में यह आपके Gmail ऐप में भी एक्टिव हो सकता है।
किसके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद?
यह नया AI-आधारित फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है:
-
जो मोबाइल पर ईमेल पढ़ते हैं
-
जिनके पास ईमेल पढ़ने का समय कम होता है
-
जो बिजी शेड्यूल में तुरंत जरूरी बातें समझना चाहते हैं
Gemini की यह नई क्षमता Gmail को और ज्यादा उपयोगी और समय बचाने वाला प्लेटफॉर्म बना देती है।
ये भी पढ़ें : Secure Returns Investment: इतने महीनों में डबल हो जाएंगे पैसे! जानिए इस सरकारी योजना की पूरी डिटेल