रूकेगी MP के हजारों किसानों की सम्मान निधि, अन्नदाताओं को भारी पड़ी ये गलती, जानें पूरा माजरा.!
मध्यप्रदेश के 7 हजार किसानों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है… NGT की रोक के बावजूद नरवाई जलाने वाले किसानों की सम्मान निधि रोक दी जाएगी… इन किसानों को फसल पर मिलने वाले समर्थन मूल्य का फायदा भी नहीं मिलेगा. प्रदेश सरकार ने इस मामले में एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है.. खबर के मुताबिक, यह कार्रवाई जिला स्तर पर की जाएगी.. दरअसल पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देश भर में पराली जलाने पर रोक लगाई है… कई बार समझाइश देने के बाद भी एमपी में किसान पराली जला रहे हैं… नरवाई जलाने के सबसे ज्यादा मामले नर्मदापुरम से सामने आए हैं.. सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माने के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज की है… खबर के मुताबिक प्रदेश में करीब 7 हजार किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.. इन पर करीब 2 करोड़ 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसमें से 2 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूला भी जा चुका है.. आपको बता दें कि, प्रदेश के किसानों को सम्मान निधि के रूप में 12 हजार रुपए की राशि मिलती है, इसमें से 6 हजार रुपये केन्द्र सरकार और 6 हजार रुपये राज्य सरकार मुहैया कराती है… खबरों की मानें तो राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि को रोक सकती है….