इंदौर में डिजिटल अरेस्ट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है… जहा आरोपियों ने लेडी टीचर को 36 घंटे से ज्यादा डरा-धमकाकर डिजिटल अरेस्ट किया… इस दौरान आरोपियों ने महिला से एक करोड़ की डिमांड की… लेडी टीचर इसकदर खौफजदा थी कि वो अपने परिवार से भी बात नहीं कर सकी… रुपयों का इंतजाम करने के लिए जब लेडी टीचर अपनी FD तुड़वाने के लिए बैंक पहुंची… तब मामले का खुलासा हुआ… जिसके बाद पुलिस हरकत में आई…