UP में खड़ी बुलेट में अचानक लग गई आग, साइड में खड़ी स्कूटी भी हुई जलकर खाक; Video
यूपी के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास स्थित मोबाइल की दुकान के सामने खड़ी बुलेट स्टार्ट करते समय धधक कर जलने लगी। आग की चपेट में पास में खड़ी स्कूटी में आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। लेकिन तब तक दोनों वाहन बुरी तरह जल गए। अग्निशमन विभाग के अनुसार जिला अस्पताल से थोड़ी दूरी पर कोतवाली तरफ जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे एक दुकान के सामने एक बुलेट धूप में करीब आधे घंटे से खड़ी थी। बुलेट मालिक आशिफ खान दुकान पर कुछ खरीदारी कर बुलेट स्टार्ट करने पहुंचे और सेल्फ लगाते ही कुछ आवाज हुई और बुलेट में आग भड़क गई। वह तत्काल बुलेट से हट गए। इस बीच बुलेट अनियंत्रित होकर बगलमें खड़ी स्कूटी पर जा गिरी। बुलेट के साथ स्कूटी में भी आग लग गई। आग को बुझाने के लिए आसपास के लोगों ने प्रयास शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाई। आग में लालगंज थानाक्षेत्र के बानपुर निवासी इकरार हुसैन की नई स्कूटी लगभग जल गई।