Chhattisgarh Teacher Recruitment Controversy: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 5000 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
यह घोषणा सुशासन तिहार के समापन के मौके पर की गई। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह सफर यहीं नहीं रुकेगा, सरकार लोगों के लिए बेहतर काम करती रहेगी।
कांग्रेस का आरोप: 45000 शिक्षकों के पद खत्म होंगे
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकारी स्कूलों के मर्ज से 45,000 शिक्षक पद खत्म हो जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 10,463 स्कूल बंद हो रहे हैं और शिक्षकों के पद कम हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नए नियमों के कारण प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक और माध्यमिक विद्यालयों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक का अनुपात बढ़ जाएगा, जिससे पदों में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें- CG Assistant Professors Promotion: 17 साल बाद छत्तीसगढ़ के 275 असिस्टेंट प्रोफेसर्स पदोन्नत, अब कहलाएंगे प्रोफेसर
भाजपा का कांग्रेस को जवाब
भाजपा ने कांग्रेस के दावों को गलत बताया है। पार्टी का कहना है कि स्कूलों का “समायोजन” और “बंद होना” अलग-अलग चीजें हैं। सरकार ने स्पष्ट किया कि सिर्फ 166 स्कूलों को मर्ज किया जाएगा, जहां छात्रों की संख्या बहुत कम है और पास में दूसरा स्कूल उपलब्ध है। बाकी 10,297 स्कूल पूरी तरह चालू रहेंगे।
शिक्षक संगठनों की चिंता
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग में 63,695 पद खाली हैं, जिन्हें भर्ती और पदोन्नति से भरा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए युक्तियुक्तकरण नियमों से हर स्कूल में 1-1 पद कम हो जाएंगे।
सरकार का दावा- शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी
सरकार ने कहा कि मर्ज का मकसद शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना है, न कि स्कूल बंद करना। इससे संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। शिक्षा विभाग ने लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- B.Ed Exam 2025: यूपी में शुरू हुई 751 सेंटरों पर B.Ed की प्रवेश परीक्षा, 3.44 लाख कैंडिडेट दे रहे हैं एग्जाम