UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में जून की शुरुआत भीषण गर्मी और बदलते मौसम के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, आगरा और वाराणसी जैसे शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।
बाराबंकी में तेज हवा का दौर जारी
बाराबंकी सहित प्रदेश के कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। इससे मौसम में अचानक बदलाव आ रहा है, जहां एक तरफ तेज धूप झुलसा रही है तो वहीं दूसरी ओर बादल घिरने और गरजने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही तेज हवाओं और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
किन-किन जिलों में मौसम रहेगा सक्रिय?
रविवार को निम्न जिलों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है:
- पूर्वी यूपी: बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर
- पश्चिमी यूपी: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 जून तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। ऐसे में आम लोगों को तेज गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते सावधानी बरतना जरूरी है।