Dr. Charandas Mahant: छत्तीसगढ़ के सक्ती (Sakti) जिले के बाराद्वार में कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली (Samvidhan Bachao Rally) का आयोजन किया।
इस रैली में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर विवादास्पद बयान दिया। उनके बयान ने राजनीतिक हलकों में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
सिंदूर को लेकर पीएम मोदी पर तंज
चरणदास महंत ने अपने भाषण में कहा, “अगर नरेंद्र मोदी को सिंदूर (Sindoor) से इतना लगाव है, तो उन्हें चाहिए कि वे अपने सभी मंत्रियों से कहें कि वे भी सिंदूर लगाया करें।”
यही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें पीएम ने खुद को ‘बायोलॉजिकल’ नहीं बताया था। महंत ने कहा, “अगर वे बायोलॉजिकल (Biological) नहीं हैं तो उनके शरीर में खून की जगह हवा, पानी या गोबर भी हो सकता है।”
भाजपा ने बताया बयान अमर्यादित
चरणदास महंत के इस बयान पर भाजपा (BJP) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। मंत्री राम विचार नेताम (Ram Vichar Netam) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने मर्यादा की सीमाएं लांघी हैं।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच से इस तरह की भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है और महंत को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
रैली के दौरान विधायक राम कुमार यादव (Ram Kumar Yadav), बालेश्वर साहू (Baleshwar Sahu) और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा सरकार को संविधान विरोधी करार दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस इसे हर हाल में बचाएगी।
यह भी पढ़ें: एनआईए की बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तानी जासूसी रैकेट से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में ठिकानों पर छापे