MPPSC Assistant Professor Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक (Associate Professor ) भर्ती परीक्षा 2024 के पहला चरण की परीक्षा एक जून होगी। इस परीक्षा में 14 विषयों सहित सहायक प्राध्यापक, खेल अधिकारी (Sports Official) और ग्रंथपाल (Librarian) के पद के लिए परीक्षा होगी। जिसमें 44 हजार कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। इसके लिए 5 शहरों में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
एक घंटा पहले पहुंचें सेंटर पर
आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर गाइडलाइन भी अपलोड कर दी गई है। कैंडिडेट्स को स्पष्ट निर्देश हैं कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। केंद्रों पर अलग-अलग स्तर पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के मुताबिक अकेले इंदौर में 85 केंद्रों पर 32 हजार कैंडिडेट्स के बैठने की व्यवस्था की गई है।
ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि परीक्षा को लेकर सबसे ज्यादा सेंटर इंदौर में बनाए गए हैं। आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 दो चरणों में रखी है। पहला चरण 1 जून को होगा और दूसरा 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
पहले चरण में 14 विषयों में 1618 पद रखे गए हैं, सूची इस प्रकार है-
- केमिस्ट्री (199)
- बाटनी (190)
- जूलॉजी (187)
- फिजिक्स (186)
- गणित (177)
- इकोनॉमिक्स (130)
- राजनीति शास्त्र (124)
- हिंदी (113)
- वाणिज्य (111)
- अंग्रेजी (96)
- भूगोल (96)
- समाज शास्त्र (92)
- कंप्यूटर साइंस (87)
- इतिहास (97)
खेल अधिकारी के 187 और लाइब्रेरियन के 80 पदों पर होगी भर्ती
इसके साथ ही खेल अधिकारी (187) और ग्रंथपाल (80) के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में 97 केंद्र बनाए गए हैं। जिसे लेकर आयोग की ओर से सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में जॉइनिंग से पहले 5 आरक्षकों पर FIR: आधार में फोटो अपडेट कराकर दूसरे से दिलवाई परीक्षा,पकड़ाए
MP Constable Bharti FIR: मध्यप्रदेश आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा-2023 (लिखित परीक्षा) में एक और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। 5 कैंडिडेट्स ने एग्जाम से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट किया। उन्होंने अपने फोटो को बदलकर किसी दूसरे (सॉल्वर) का फोटो अपडेट किया। इसके बाद उनसे परीक्षा दिलवाई गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…