Jhansi में चलती शादी में हुआ बड़ा विवाद, कूलर की हवा रोकने पर चल गईं कुर्सियां, Video Viral
झांसी के सीपरी बाजार के नंदनपुरा इलाके में 28 मई को हुई एक शादी में कूलर को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में बड़े हंगामे और मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार, गनेशी रायकवार की बेटी की शादी में जब जयमाला की रस्म पूरी हुई, तब कुछ बाराती दूल्हा-दुल्हन के लिए लगे कूलर के सामने बैठ गए, जिससे हवा रुक गई। जब लड़की वालों ने उन्हें हटने को कहा, तो बाराती भड़क गए और विवाद शुरू हो गया। इसी बीच मुहल्ले के कुछ युवक भी बारातियों का साथ देने लगे और कुर्सियां उठाकर मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते शादी का पंडाल जंग का मैदान बन गया, जहां लोगों ने खाना छोड़कर भागना शुरू कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को खबर दी लेकिन सीपरी बाजार पुलिस नहीं पहुंची। आज दुल्हन की माँ व भाई ने एसएसपी से शिकायत कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है।