Raipur 6 Days Working Rule: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आम जनता से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। अब राज्य के सरकारी दफ्तरों में शनिवार की छुट्टी खत्म कर दी गई है। इसका मतलब है कि अब हफ्ते में 5 की जगह 6 कार्य दिवस होंगे, जबकि रविवार को छुट्टी रहेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने भेजी रिपोर्ट
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी है। इसमें सुझाव दिया गया है कि सभी विभागों को शनिवार को भी काम करना चाहिए ताकि आम नागरिकों के काम जल्दी निपट सकें। इससे प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ेगी और फाइलों के निपटारे में तेजी आएगी।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: सौम्या, रानू समेत 6 आरोपी जेल से रिहा, पासपोर्ट जमा और राज्य से बाहर रहने का आदेश
पुलिस और मंत्रालय में पहले से लागू
यह आदेश पुलिस विभाग और मंत्रालय में पहले ही लागू हो चुका है। इन विभागों में शनिवार को छुट्टी नहीं होती। अब इसी तरह अन्य सरकारी विभागों में भी शनिवार की छुट्टी खत्म की जा रही है।
जनता को मिलेगा लाभ
सरकार का मानना है कि यह फैसला आम लोगों के हित में है। सप्ताह में 6 दिन कार्यालय खुलने से दस्तावेजीकरण, जन शिकायतों के समाधान और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। इससे खास तौर पर उन नागरिकों को फायदा होगा जो कार्य दिवसों में कार्यालय नहीं जा पाते थे।
यह भी पढ़ें- CG Human Trafficking Case: अंबिकापुर की नाबालिग लड़की मानव तस्करी का शिकार, दिल्ली में बेची गई, 1 साल बाद हुआ खुलासा