हाइलाइट्स
- इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट का शुभारंभ
- मोदी ने कहा- मेट्रो से इंदौर बना रहा नई पहचान
- भोपाल मेट्रो का कार्य भी जल्द होगा पूरा
PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के शुभ अवसर पर इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य मध्यप्रदेश में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करेंगे, राज्य के विकास की रफ्तार को तेज करेंगे और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। पीएम मोदी ने इन सभी योजनाओं के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मातृशक्ति को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई की सोच को आगे बढ़ाता है।
विकास के नए कदम
- इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट: पीएम मोदी ने कहा कि आज इंदौर मेट्रो और सतना-दतिया एयरपोर्ट की शुरुआत हुई है, जो मध्य प्रदेश में सुविधाएं बढ़ाएंगे और विकास को गति देंगे।
- रोजगार के नए अवसर: पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
https://twitter.com/IndoreMPMRCL/status/1928662770045653302
प्रदेश के लिए बधाई
विकास के कामों के लिए बधाई: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को विकास के इन कामों के लिए बधाई दी।
देवी अहिल्याबाई की सोच: पीएम मोदी ने कहा कि आज का कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई की सोच को आगे बढ़ाता है, जो विकास और प्रगति के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
पीएम मोदी ने MP को दी करोड़ों की सौगात
देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के मंच से पीएम मोदी ने इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इंदौर मेट्रो की शुरुआत 1520 करोड़ रुपए की लागत से बनी यलो लाइन (सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर) के तहत हुई है, जिसका पहला कॉमर्शियल रन सुपर कॉरिडोर स्टेशन 2 से रेडिसन तक शुरू कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल मेट्रो सिर्फ 5.9 किलोमीटर के हिस्से पर ही चलेगी, जबकि पूरी परियोजना 31 किलोमीटर लंबी है। मेट्रो का मिड-सेक्शन अंडरग्राउंड होगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही वहां कार्य शुरू होगा।
इंदौर एक नई पहचान बना रहा- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, विकास के इन सारे कामों के लिए पूरे प्रदेश को बहुत-बहुत बधाई। देवी अहिल्याबाई होल्कर का नाम श्रद्धा और प्रेरणा का स्रोत है, और आज उनके नाम पर विकास के कार्यों का शुभारंभ होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि, इंदौर एक नई पहचान बना रहा है। वहीं पीएम मोदी ने भोपाल मेट्रो को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, जल्द ही भोपाल मेट्रो का कार्य भी पूरा होगा।
भोपाल मेट्रो को लेकर क्या बोले मोदी ?
पीएम मोदी ने कहा कि, भोपाल मेट्रो का कार्य भी जल्द पूरा होगा। बता दें कि, इंदौर में मेट्रो का सफर शुरू हो चुका है, वहीं भोपाल मेट्रो भी तेजी से अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रही है। भोपाल मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद (16.05 किमी) तक तैयार किया जा रहा है। इसमें से 6.22 किमी का प्रायोरिटी कॉरिडोर (एम्स से सुभाष नगर तक) लगभग तैयार है और इसका ट्रायल रन चल रहा है।
भोपाल मेट्रो की सुरक्षा और मानकों की जांच के लिए RDSO (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) की टीम बुलाई गई है। डॉक्यूमेंट सबमिट किए जा चुके हैं और CMRS (कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी) की रिपोर्ट के बाद ही मेट्रो आम जनता के लिए खोली जाएगी। यह प्रक्रिया 4 से 5 महीने में पूरी हो सकती है। इस बीच मेट्रो के बाकी स्टेशन – एम्स, डीआरएम तिराहा और अलकापुरी पर काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी सफलतापूर्वक हो चुकी है।
पहले दिन महिलाओं ने किया सफर
इंदौर में आज से मेट्रो सेवा की औपचारिक शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअल माध्यम से इंदौर मेट्रो का लोकार्पण किया। उद्घाटन के पहले दिन मेट्रो में विशेष रूप से महिलाओं ने सफर कर इस ऐतिहासिक क्षण का अनुभव किया।
मेट्रो ने अपना पहला सफर देवी अहिल्याबाई होलकर टर्मिनल से दोपहर 12:09 बजे शुरू किया। लगभग 11 मिनट की यात्रा के बाद यह 12:20 बजे वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन पर पहुंची, जो इस रूट का अंतिम स्टेशन है। दो मिनट के ठहराव के बाद मेट्रो 12:22 बजे वापस रवाना हुई और 12:34 बजे अपने टर्मिनल स्टेशन पर लौट आई।
खास बात यह है कि इंदौर मेट्रो के टर्मिनल सहित सभी स्टेशन देश की महान वीरांगनाओं के नाम पर रखे गए हैं। टर्मिनल का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर रखा गया है, जबकि अन्य स्टेशनों में महारानी लक्ष्मीबाई, रानी अवंतीबाई लोधी, रानी दुर्गावती और वीरांगना झलकारी बाई के नाम शामिल हैं।
ड्रोन दीदी अभियान से गांव की बहनों का हौसला और कमाई बढ़ी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा एक समय था जब नई टेक्नोलॉजी आती थी तो महिलाओं को उससे दूर रखा जाता था। हमारा देश आज उस दौर को पीछे छोड़ रहा है। आज सरकार का प्रयास है कि आधुनिक तकनीक में भी हमारी बहनें आगे बढ़कर नेतृत्व दें। खेती में ड्रोन क्रांति आ रही है। इसको हमारी बहनें ही नेतृत्व दे रही हैं।
नमो ड्रोन दीदी अभियान से गांव की बहनों का हौसला और कमाई बढ़ रही है। उनकी नई पहचान बन रही है। आज बहुत बड़ी संख्या में हमारी बेटियां वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर और पायलट बन रही हैं। हमारे यहां साइंस और मैथ पढ़ने वाली बेटियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जितने भी बड़े स्पेस मिशन हैं, उनमें बड़ी संख्या में हमारी बहन-बेटियां काम कर रही हैं। चंद्रयान 3 मिशन में तो 100 से अधिक महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर शामिल थीं।
PMमोदी ने 483 करोड़ की पहली किस्त की जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत देशभर के 1271 गांवों को अटल ग्राम सुशासन भवनों की सौगात दी। इस परियोजना के तहत प्रधानमंत्री ने 483 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की, जिससे इन भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मांगूभाई पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा भी उपस्थित थे।
अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी। अब ग्राम पंचायतों को स्थायी भवन उपलब्ध होंगे, जहां वे बैठकों, दस्तावेजीकरण और अन्य प्रशासनिक कार्य व्यवस्थित रूप से कर सकेंगी। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन, पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।
सरकार की ओर से जारी की गई यह 483 करोड़ रुपये की राशि सीधे संबंधित ग्राम पंचायतों के खातों में भेजी जाएगी, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके। इस योजना से ग्राम शासन प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।
PM Modi Bhopal Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’, आतंकवाद और नारी शक्ति पर क्या बोले PM मोदी, भोपाल से पाकिस्तान को दी चुनौती

PM Modi Bhopal Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर इंदौर मेट्रो और सतना-दिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। भोपाल में महिला सम्मेलन समाप्त होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान से रवाना हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें