CG Naxal International Connection: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से शुक्रवार को एक चौंकाने (CG Naxal International Connection) वाली खबर सामने आई है, जिसने देश की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय साजिश के पहलुओं को उजागर कर दिया है। नक्सली संगठन के शीर्ष कमांडर बसव राजू की मौत के बाद, टर्की के एक वामपंथी उग्रवादी संगठन ने उसको श्रद्धांजलि दी।
इतना ही नहीं भारत सरकार की आलोचना करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में एक नकाबपोश व्यक्ति बसव राजू को क्रांतिकारी बताते हुए बयान पढ़ते नजर आ रहा है।
इंटरनेशनल नेटवर्क का संकेत
इस घटना ने नक्सलियों के वैश्विक नेटवर्क पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो (CG Naxal International Connection) के जरिए यह साफ संकेत मिलता है कि भारत में सक्रिय वामपंथी उग्रवादी संगठनों के संपर्क इंटरनेशनल वामपंथी गुटों से बने हुए हैं। इससे देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं।
Jagdalpur: नक्सलियों का इंटरनेशनल कनेक्शन, तुर्की के वामपंथी संगठन ने भारत की निंदा की#jagdalpur #cgnews #chhattisgarh #chhattisgarhnews pic.twitter.com/P6bhGJHsPV
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 30, 2025
बस्तर IG की तीखी प्रतिक्रिया
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुदरराज ने इस वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बसव राजू कोई विचारक या नायक नहीं, बल्कि एक खतरनाक आतंकवादी और माओवादी हिंसा का प्रतीक था।
बसव राजू एक विफल, क्रूर और अप्रासंगिक (CG Naxal International Connection) विचारधारा का प्रतीक था, जिसने हजारों निर्दोष आदिवासियों की जान ली। उसकी मौत बस्तर ही नहीं, पूरे देश के लिए राहत की बात है।
IG सुदरराज ने यह भी कहा कि माओवादियों के समर्थक और विदेशी संगठन बसव राजू के खूनी इतिहास को छिपाकर उसे महिमामंडित करने की जो कोशिश कर रहे हैं, वह कभी सफल नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Ambedkar Nagar Rishwat: अंबेडकर नगर में जलालपुर तहसील के लेखपाल अरुण कुमार यादव 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
नक्सल ऑपरेशन में रचा इतिहास
उल्लेखनीय है कि 21 मई को अबूझमाड़ क्षेत्र में DRG के जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान एक ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए एक करोड़ के इनामी माओवादी नेता नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू को मुठभेड़ में मार गिराया था। यह वही व्यक्ति था जिसकी तलाश वर्षों से देश की कई सुरक्षा एजेंसियों को थी।
बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प
बस्तर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने फिर से दोहराया है कि वे बस्तर को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने और वहां शांति, विकास तथा जनसहभागिता की भावना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये खबर भी पढ़ें: GPM Road Accident: दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे यात्रियों से भरा छोटा हाथी पलटा, 20 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇