Aaj ka Rashifal 31 May 2025 Shukravar Ganesh Chaturthi Tithi Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: शनिवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि ( Panchami Tithi) रहेगी। शनिवार 31 मई का दिन राशि चक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा।
शनिवार को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल ,मेष , वृष मिथुन, कर्क आज 31 मई का राशिफल (Today Horoscope)।
मेष , वृष मिथुन, कर्क दैनिक राशिफल
मेष राशि (Aries) – 31 मई 2025 का राशिफल
शनिवार का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आपके आत्मविश्वास और हौसले में बढ़ोतरी होगी। अगर आप किसी मुश्किल में हैं तो भाई-बहनों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। कुछ निजी बातें किसी से शेयर ना करें वरना बाद में परेशानी हो सकती है। घर के बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें और उनसे किसी बात पर बहस करने से बचें। किसी कानूनी सलाह या केस में अनुभवी व्यक्ति से राय लेना फायदेमंद रहेगा।
लकी टिप: बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें।
उपाय: श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ राशि (Taurus) – 31 मई 2025 का राशिफल
शनिवार का दिन फायदे वाला रहेगा। बिजनेस करने वालों को कोई नया तरीका अपनाने से अच्छा मुनाफा हो सकता है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं और धन से जुड़ी किसी भी ज़रूरत को आसानी से पूरा कर पाएंगे। अगर लोन या उधारी लेने की सोच रहे हैं तो उसमें भी सफलता मिलेगी। पिता जी से निवेश को लेकर सलाह ले सकते हैं।
लकी टिप: बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी अपनाने से फायदा होगा।
उपाय: मां लक्ष्मी को गुलाब अर्पित करें।
मिथुन राशि (Gemini) – 31 मई 2025 का राशिफल
शनिवार का दिन आपके लिए शुभ समाचारों से भरा रहेगा। काम के सिलसिले में एक के बाद एक अच्छी खबरें मिलेंगी। अपने काम समय पर पूरा करें और कीमती चीज़ों का ध्यान रखें, क्योंकि कुछ खोने या चोरी होने की आशंका है। व्यापार में अच्छी कमाई होगी जिससे मन खुश रहेगा। अगर नई नौकरी का ऑफर आता है तो पुरानी नौकरी को अचानक ना छोड़ें।
लकी टिप: धैर्य रखें और बिना सोचे समझे फैसला ना लें।
उपाय: हरे रंग का रुमाल अपने पास रखें।
कर्क राशि (Cancer) – 31 मई 2025 का राशिफल
शनिवार खर्चों पर कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है। किसी अनजान व्यक्ति से पैसे का लेन-देन ना करें वरना बड़ा नुकसान हो सकता है। आय और खर्च का बजट बना लें ताकि फिजूलखर्ची से बचा जा सके। दूसरों के काम में जरूरत से ज्यादा ध्यान देने से आपके काम पीछे रह सकते हैं, इसलिए संतुलन बनाए रखें। विदेश यात्रा की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर मिल सकती है।
लकी टिप: खर्च से पहले दो बार सोचें।
उपाय: भगवान शिव को जल अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: