CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) की अगुवाई में मंत्रिपरिषद (Cabinet) की 29वीं बैठक 4 जून को मंत्रालय (Mantralaya) में आयोजित की जाएगी। बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बार खेती-किसानी (Farming) से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।
मानसून से पहले कृषि क्षेत्र पर हो सकते हैं बड़े फैसले
राज्य में मानसून (Monsoon) के आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में सरकार खेती-किसानी को लेकर पहले से तैयार रहना चाहती है। बीते सालों की तुलना में इस बार पानी की उपलब्धता, सिंचाई सुविधाओं और किसानों को मिलने वाली सहायता को लेकर सरकार कुछ अहम निर्णय ले सकती है। खरीफ फसल (Kharif Crop) के लिए खाद, बीज और कृषि यंत्रों की व्यवस्था को लेकर भी नीति तैयार की जा सकती है।