हाइलाइट्स
- 24 कैरेट सोने की कीमत 630 रुपये की गिरावट
- 29 मई को यह रेट ₹94,870 प्रति 10 ग्राम था
- घरेलू बाजार में राहत, लेकिन वायदा बाजार में तेजी
UP Gold Rate Today: शादी-विवाह के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सोना खरीदने वालों के लिए राहत की बात है कि प्रदेश के सर्राफा बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ, नोएडा, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, आगरा, कानपुर समेत कई प्रमुख शहरों में सोना सस्ता हुआ है।
24 कैरेट सोना 630 रुपये सस्ता
उत्तर प्रदेश में 30 मई 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 630 रुपये की गिरावट के साथ ₹94,450 प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि 29 मई को यह रेट ₹94,870 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरेट सोना आज ₹89,950 प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है।
शादी के सीजन में उथल-पुथल
विशेषज्ञों के मुताबिक, शादी के सीजन और वैश्विक आर्थिक स्थितियों के कारण सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ट्रेड वॉर के प्रभाव, डॉलर की चाल और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें भी सोने की दरों को प्रभावित कर रही हैं।
घरेलू बाजार में राहत, लेकिन वायदा बाजार में तेजी
जहां एक ओर घरेलू सर्राफा बाजार में कीमतों में गिरावट से खरीदारों को राहत मिली है, वहीं वायदा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमतों में रौनक बनी हुई है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
इन शहरों में देखें सोने के ताजा भाव
- लखनऊ – ₹94,450 (24 कैरेट)
- नोएडा – ₹94,450 (24 कैरेट)
- गाजियाबाद – ₹94,450 (24 कैरेट)
- मेरठ – ₹94,450 (24 कैरेट)
- अयोध्या – ₹94,450 (24 कैरेट)
कानपुर, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर – सभी जगहों पर 24 कैरेट सोना ₹94,450 प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। अगर आप इस समय सोने या चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं या फिर शादी के लिए खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो यह वक्त आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। कीमतों में आई गिरावट से बाजार में रौनक बढ़ने की संभावना है। हालांकि, विशेषज्ञों की सलाह है कि निवेश करने से पहले बाजार की चाल पर नजर बनाए रखें।