हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
कई इलाकों में बिजली कटौती
-
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 30 May: भोपाल में 30 मई शुक्रवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 30 मिनट और कुछ इलाकों में 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
भोपाल के ईदगाह हिल्स, विनीत कुंज, सेमरी, अमरावत, बीडीए कॉलोनी, वाजपेयी नगर, इमलिया, इनायतपुर, सूर्यानगर जैसे कई बड़े इलाकों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
कब से कब तक बत्ती गुल
सुबह 6 से 6:30 बजे तक
अमर विला, विनीत कुंज, निर्मला देवी गेट, ओम नगर और आसपास के इलाके।
सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक
गुंज नगर, ईशान ग्रैंड कॉलोनी और आसपास के इलाके
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
कीलनदेव टावर और आसपास के इलाके
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
टीबी हॉस्पिटल, ईदगाह हिल्स, EMI-R, BDA कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, वाजपेयी नगर और आसपास के इलाके
सुबह 11 से 11.30 बजे तक और दोपहर 2 से 2.30 बजे
कांकरिया, यूनी होम कॉलोनी, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरी कलां, सूर्या नगर, अमरावत और आसपास के इलाके
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मध्यप्रदेश को मिली 3 नई ट्रेन, रीवा-पुणे, जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया और ग्वालियर से बेंगलुरु तक चलेंगी
MP Three New Train: मध्यप्रदेश को 3 नई ट्रेन मिली हैं। पहली ट्रेन रीवा-सतना-जबलपुर-पुणे, दूसरी ट्रेन जबलपुर से रायपुर वाया नैनपुर-गोंदिया और तीसरी ट्रेन ग्वालियर-भोपाल-पुणे-बेंगलुरु है। इससे पहले करीब 2 महीने पहले नई दिल्ली से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) के लिए नई ट्रेन शुरू हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…