Bastar Police Force Promotion: छत्तीसगढ़ पुलिस बल से जुड़ी एक बड़ी और गर्व की खबर सामने आई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शौर्य और वीरता का प्रदर्शन करने वाले 295 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) एडी गौतम ने इन पदोन्नतियों का आदेश जारी किया।
इन सभी जवानों ने अलग-अलग मुठभेड़ों (Bastar Police Force Promotion) में अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है। उनकी बहादुरी और समर्पण को सम्मान देते हुए उन्हें समय से पहले पदोन्नत किया गया है। डीजीपी के इस आदेश के बाद सभी जवान उत्साहित हैं।
जगदलपुरः शौर्य का प्रदर्शन करने वाले 295 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, DGP ने जारी किया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का आदेश#jagdalpur #Policepromotion #DGP #outofturnpromotion #order #cgnews pic.twitter.com/wjdA7wTuMj
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 29, 2025
प्रमोशन पाने वाले बल और रैंक
रैंक: आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक (ASI), और उप निरीक्षक (SI)
जिले: कांकेर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर
विशेष बल: विशेष कार्य बल (STF) के जवान भी शामिल
इसलिए मिला वीरता का सम्मान
इन पुलिसकर्मियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए गए अभियानों के दौरान कई बार जान की परवाह किए बिना मुठभेड़ों में भाग लिया और राज्य की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कई जवानों ने जमीनी स्तर पर दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया और आम लोगों में सुरक्षा का विश्वास कायम किया।
ये खबर भी पढ़ें: School Rationalization Controversy: अतिशेष स्कूलों के समायोजन आदेश के बाद सरकार का एक और बड़ा निर्णय, नहीं देंगे राशि
डीजीपी का आदेश और सराहना
डीजीपी एडी गौतम ने प्रमोशन आदेश जारी (Bastar Police Force Promotion) करते हुए कहा कि, इन बहादुर जवानों ने असाधारण साहस दिखाया है। आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के माध्यम से हम उनके योगदान को मान्यता दे रहे हैं और आगे भी इस तरह की वीरता को प्रेरित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG High Court Stay: राज्य सूचना आयुक्त चयन के लिए 25 साल के अनुभव को चुनौती, नियुक्ति पर रोक; अब 9 जून को सुनवाई
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇