हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश को मिली 3 नई ट्रेन
-
रीवा से पुणे, जबलपुर से नैनपुर-गोंदिया तक ट्रेन
-
ग्वालियर से पुणे तक ट्रेन
MP Three New Train: मध्यप्रदेश को 3 नई ट्रेन मिली हैं। पहली ट्रेन रीवा-सतना-जबलपुर-पुणे, दूसरी ट्रेन जबलपुर से रायपुर वाया नैनपुर-गोंदिया और तीसरी ट्रेन ग्वालियर-भोपाल-पुणे-बेंगलुरु है। इससे पहले करीब 2 महीने पहले नई दिल्ली से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) के लिए नई ट्रेन शुरू हो चुकी है।
मध्यप्रदेश को मिली 3 नई ट्रेन
1. रीवा-सतना-जबलपुर-पुणे
2. जबलपुर से रायपुर (वाया नयनपुर, बालाघाट और गोंदिया)
3. ग्वालियर-गुना-भोपाल-बेंगलुरु
सीएम मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया#mpnewtrain #mohanyadav #pmmodi #mpnews @DrMohanYadav51 @AshwiniVaishnaw… pic.twitter.com/BKCrY4ugzL— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 29, 2025
सीएम मोहन यादव ने की ये मांग
MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि रेल मंत्रालय से प्रदेश में प्रारंभ नई रेल परियोजनाओं से बड़ी संख्या में रेल उपयोगकर्ता लाभान्वित होंगे। विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने और सिंहस्थ-2028 की दृष्टि से छोटे-छोटे अंडरपास तैयार करना आवश्यक हैं। नई ट्रेनों के लिए सीएम मोहन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीएम मोहन यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि सिंहस्थ के भव्य आयोजन के लिए प्रयागराज की तर्ज पर उज्जैन तक रेल सुविधाओं का विकास कार्य होगा।
रतलाम-नागदा तीसरी-चौथी रेल लाइन मंजूर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रतलाम-नागदा तीसरी-चौथी रेल लाइन का काम 2030 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कटनी में चल रही रेल लाइन दोहरीकरण योजना को लेकर रेल मंत्री ने बताया कि इस काम को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा।
रतलाम-नागदा परियोजना से हर साल बचेगा 7.5 करोड़ लीटर डीजल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रतलाम से नागदा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने से हर साल 7.5 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी। रतलाम-नागदा मल्टीट्रैकिंग परियोजना से पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा। इससे 38 करोड़ किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन रोका जा सकेगा। कार्बन उत्सर्जन के लिहाज से देखा जाए तो ये 1.5 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर परियोजना है।
करीब 20 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडलीय आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लिए 2 मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं की मंजूरी दी थी। परियोजना की अनुमानित लागत 3,399 करोड़ रुपए है। इन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं के तहत रतलाम से नागदा के बीच तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम होगा। वहीं महाराष्ट्र में वर्धा से बल्हारशाह तक चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इन दोनों मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं के पूरे होने पर भारतीय रेल नेटवर्क में लगभग 176 किलोमीटर तक विस्तार होगा। लगभग 784 गांवों में रहने वाले 19.74 लाख नागरिकों तक रेलवे कनेक्टिविटी पहुंचेगी। यात्रियों को तो फायदा होगा ही, इसके साथ वस्तुओं का परिवहन भी तेज होगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000 हजार रुपए: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, जानें कब से खाते में आएगी ये राशि
Ladli Behna Yojana 3000 Rupees: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को बड़ी खुशखबरी सुनाई है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि लाड़ली बहनों को हर महीने 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत अभी 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। यह राशि पांच साल के अंदर 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…