CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पहांदा गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी ग्रामीण गांव के आम के पेड़ (CG Monsoon Update) के नीचे बैठे हुए थे। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस घटना के पीछे मौसम में अचानक आए बदलाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने गहन अवदाब के कारण दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 29 मई को मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना पहले ही जताई गई थी।
30 मई के बाद बारिश में आएगी कमी
अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी (CG Monsoon Update) की संभावना है। 30 मई से बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है। 29 मई को रायपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया है। जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके के छोटेडोंगर, सुकमा, नानगुर, भनपुरी में 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी तरह 4 सेमी राजनांदगांव, 3 सेमी देवभोग, कोरबा, बारसूर, जगदलपुर। 1-2 सेमी भैसमा, अंबागढ़ चौकी, मोहला, भानुप्रतापपुर, डोंगरगांव, बलौदा आदि जगहों पर हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: इन 5 गलतियों के कारण हमेशा रहती है घर में पैसों की किल्लत, जानिए दूर करने के आसान उपाय
कहां तक बढ़ा मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 29 मई को छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों (CG Monsoon Update) में दस्तक दे दी है। मानसून की उत्तरी सीमा अब मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी होते हुए बालुरघाट तक पहुंच गई है। बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब 22 किमी/घंटा की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और जल्द ही यह कमजोर होकर अवदाब में बदल सकता है।
30 मई को भारी बारिश की चेतावनी
30 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। गरज-चमक (CG Monsoon Update) के साथ तेज हवा (50-60 किमी/घंटा) चलने और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आंधी-बारिश और बिजली चमकने जैसी घटनाओं से बचने के लिए मौसम के अनुसार ही आवागमन करें।
ये खबर भी पढ़ें: School Rationalization Controversy: अतिशेष स्कूलों के समायोजन आदेश के बाद सरकार का एक और बड़ा निर्णय, नहीं देंगे राशि
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇