रिपोर्ट-आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- जांच के बीच हुआ ट्रांसफर, उठे सवाल
- मंडी परिषद के पूर्व वित्त नियंत्रक रहे निजलिंग अप्पा एक बार फिर विवादों में
- बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद वे जवाब देने से बचते रहे
Lucknow Mandi Parishad: उत्तर प्रदेश मंडी परिषद के पूर्व वित्त नियंत्रक रहे निजलिंगप्पा एक बार फिर विवादों में हैं। उपलोकायुक्त कार्यालय की ओर से उनके खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के सिलसिले में नोटिस जारी किया गया है, लेकिन वे लगातार नोटिस का जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं। फिलहाल निजलिंगप्पा नोएडा अथॉरिटी में तैनात हैं।
जांच के बीच हुआ ट्रांसफर, उठे सवाल
सूत्रों के मुताबिक, जब उपलोकायुक्त द्वारा मंडी परिषद के वित्तीय मामलों की जांच की जा रही थी, उसी दौरान निजलिंगप्पा का तबादला मंडी परिषद से नोएडा अथॉरिटी में कर दिया गया। जांच के बीच हुए इस ट्रांसफर को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। ज्ञात है कि तमाम शिकायतों और आरोपो के बाद भी इनको वित्त विभाग द्वारा मलाईदार पोस्टिंग दी जाती रही है। इससे पहले भी निजलिंगप्पा नोएडा अथॉरिटी में चीफ एकाउंट अफसर और नोएडा में ही ट्रेजरी में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। यह नोएडा में ही 8-9 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जो कि तबादला नीति के खिलाफ है।
नोटिस का नहीं दिया जवाब
उपलोकायुक्त कार्यालय ने निजलिंगप्पा को नोटिस भेजकर उनके ऊपर लगे आरोपों का स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि, अब तक उन्होंने इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि लगातार प्रयासों और बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद वे जवाब देने से बचते रहे हैं।
अखबार में भी जारी हुआ नोटिस
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपलोकायुक्त कार्यालय ने समाचार पत्र में भी सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिससे उन्हें जवाब देने के लिए बाध्य किया जा सके। लेकिन इसके बावजूद अब तक निजलिंग अप्पा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
GDA Plot Scheme 2025: NCR में खरीदना चाहते हैं घर, GDA ने जारी की नई स्कीम, सुविधाएं विकसित करने में जुटी अथॉरिटी
उत्तर प्रदेश के गाजिायाबाद से सटे NCR के इलाकों में अगर घर खरीदना चाहते है तो GDA गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने साल 2025 के लिए नई योजना बनाई है। इंदिरापुरम में खाली पड़े ग्रुप हाउसिंग का दर्जा बदलकर आवासीय कर दिया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब इंदिरापुरम विस्तार योजना में प्लॉट बनाकर क्षेत्र का विकास करने में जुटा है, जहां लोगों को प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्राधिकरण सड़क, सीवरेज और पानी की लाइन के साथ ही विकास कार्य कराने में जुटा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें