Indore shooting coach : इंदौर की शूटिंग एकेडमी में कोच मोहसिन खान पर गंभीर आरोपों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। पहले ही रेप, छेड़छाड़ और लव जिहाद के आरोपों में घिरे आरोपी के खिलाफ अब छठी एफआईआर दर्ज की गई है। ताजा मामला एक पिता से बेटे को नेशनल शूटिंग में मेडल दिलवाने के नाम पर 1.60 लाख रुपये की ठगी का है।
बेटे के लिए दिखाए सपने, फिर हड़प लिए पैसे
जानकारी के मुताबिक, फरियादी प्रवेश शर्मा, निवासी द्वारकापुरी ने अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पूर्वांश, एरोड्रम रोड स्थित सेंट्रल स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है। स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर शाहिद अंसारी ने उन्हें मोहसिन खान की शूटिंग एकेडमी की जानकारी दी और कहा कि वह पूर्वांश को नेशनल लेवल तक ले जा सकता है।
ये भी पढ़ें : MP में शिक्षकों को मिलेगा समयमान वेतनमान: डेढ़ लाख टीचर्स को होगा फायदा, जानें पूरी डिटेल्स
अच्छी गन और किट के नाम पर मांगे पैसे
कोच मोहसिन खान ने कहा कि नेशनल प्रतियोगिता के लिए बेहतर गन और शूटिंग किट जरूरी होगी, जो वह खुद खरीद कर देगा। इसी झांसे में आकर फरियादी ने 2 अप्रैल 2025 को 1.60 लाख रुपये नकद दिए, और हर महीने 8600 रुपये फीस के रूप में भी जमा कराते रहे।
ना गन मिली, ना प्रशिक्षण शुरू हुआ
कई बार पूछने पर मोहसिन बहाने बनाता रहा और कहता रहा कि जब गन और किट आ जाएगी तब बेटे को भेज देना। जब लंबे समय तक कुछ नहीं हुआ तो फरियादी ने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा।
हिंदू संगठन की मदद से दर्ज करवाई शिकायत
थक-हारकर फरियादी ने हिंदू संगठन की मदद से अन्नपूर्णा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने मोहसिन खान के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज किया है।
पहले से दर्ज हैं गंभीर आरोप
गौरतलब है कि मोहसिन खान पर पहले से ही रेप, गैंगरेप, छेड़छाड़ और लव जिहाद के संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप भी किया था। पुलिस अब तक 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें : जीवाजी यूनिवर्सिटी में फिर छात्रा से छेड़छाड़: कैंटीन में दोस्त के साथ बैठी स्टूडेंट से बदतमीजी, तीन युवकों पर FIR