हाइलाइट्स
- धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग निकले संक्रमित
- राजधानी में 10 नए मामले आए सामने
- देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 तक पहुंची
UP Covid Cases: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। मंगलवार को लखनऊ में एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए, जो हाल ही में एक धार्मिक यात्रा से लौटे थे। उन्हें तबीयत बिगड़ने पर पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 10 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग निकले संक्रमित
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सामने आए इस मामले में संक्रमित व्यक्ति एक बुजुर्ग हैं, जिनकी पहले भी 2021 में कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। हाल ही में तीर्थ यात्रा से लौटने के बाद उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें एसजीपीजीआई (SGPGI) में भर्ती कराया। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, हालांकि उनमें हल्के लक्षण ही पाए गए और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
प्रदेश में बढ़ रही सतर्कता
राज्य में कुल 10 नए केस सामने आने के साथ ही अब एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 30 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है।
देशभर में भी नजर रखी जा रही है
देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बयान जारी कर बताया है कि चिंता की जरूरत नहीं है, क्योंकि नए वैरिएंट्स से होने वाले संक्रमण आमतौर पर हल्के लक्षणों वाले हैं। फिर भी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथ साफ रखने जैसे कदम उठाने की सलाह दी गई है।
देश में कोविड की स्थिति
देश में फिलहाल कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 तक पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक मामले केरल (430), महाराष्ट्र (209) और दिल्ली (104) से सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में एक, केरल में दो और महाराष्ट्र में चार लोगों की कोविड से मौत भी हुई है।
UP Gold Rate Today: सोने के दामों में गिरावट, चांदी ने पकड़ी रफ्तार – जानें आज के ताजा रेट
उत्तर प्रदेश में आज सर्राफा बाजार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। शादी-विवाह के इस सीजन में यह खबर आम लोगों के लिए राहत की हो सकती है। पढ़ने के लिए क्लिक करें