Balaghat Krishi Vibhag Raid: बालाघाट जिले में नकली बीजों का बड़ा मामला सामने आया है। कृषि विभाग ने बीते दिनों बिरसा थाना इलाके के बोक्टा गांव में एक राइस मिल पर छापा मारकर करीब 234 क्विंटल नकली धान के बीज जब्त किए हैं। इन बीजों की कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बिरसा थाने में FIR दर्ज कराई गई।
23 मई को हुई छापामार कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, 23 मई को विभाग की टीम ने बोक्टा गांव में कामन सिंह ठाकुर की नई राइस मिल में कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान वहां बोरी-बोरी में एमटीयू-1010 और आईआर-64 नाम से धान के बीज पैक किए जा रहे थे। ये बीज नकली थे और बेचने की तैयारी चल रही थी।
मामले की FIR दर्ज
इस पूरे मामले की शिकायत पर कृषि विभाग ने 28 मई को बिरसा थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है। माना जा रहा है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो ये नकली बीज किसानों के खेतों तक पहुंच जाते, जिससे उनकी फसल और मेहनत दोनों पर असर पड़ता।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Wheat Price Today: एमपी में 1400 रु/क्विं पहुंचा गेहूं का भाव, किसानों की बढ़ी चिंता, जानें किस मंडी में क्या है रेट?
Wheat Price Today 28 May 2025 : मध्यप्रदेश की मंडियों में इस बार गेहूं के भावों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। खासकर 28 मई 2025 को कुछ मंडियों में गेहूं के न्यूनतम भावों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..