CG Teachers Protest: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए युक्तियुक्तकरण (Rationalization) के फैसले के खिलाफ शिक्षक साझा मंच के बैनर तले 10 हजार से अधिक शिक्षक मंगलवार को मंत्रालय का घेराव करने निकल पड़े। हालांकि भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने शिक्षकों को मंत्रालय से पहले ही रोक दिया। इसके बावजूद शिक्षक डटे रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 हजार से अधिक स्कूलों का युक्तिसंगतकरण (CG Teachers Protest) करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेशभर में 43 हजार से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त किए जा सकते हैं। सरकार का दावा है कि यह निर्णय शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए है, लेकिन शिक्षक इसे अन्यायपूर्ण और विनाशकारी बता रहे हैं।
बच्चों और शिक्षा के भविष्य से खिलवाड़
विरोध कर रहे शिक्षकों का कहना है कि इस नीति से न सिर्फ उनकी नौकरियों पर संकट है, बल्कि यह शिक्षा की गुणवत्ता को भी बुरी तरह प्रभावित करेगा। उनका कहना है कि 2 शिक्षकों के भरोसे 18 कक्षाओं को संभालना नामुमकिन है। यह फैसला ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों को पूरी तरह से कमजोर कर देगा।
पुलिस की 3 लेयर सुरक्षा, पहली लेयर तोड़ी
मंत्रालय की ओर बढ़ते शिक्षकों को रोकने के लिए पुलिस (CG Teachers Protest) ने तीन परतों में सुरक्षा घेरा बनाया था। लेकिन प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने पहली लेयर तोड़ दी और धरना स्थल टूटा से नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता पहनेंगी 3 करोड़ का ताज, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-40 में शामिल
यह व्यवस्था अन्यायपूर्ण है: टीएस सिंहदेव
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा, यह व्यवस्था अन्यायपूर्ण है और छत्तीसगढ़ के बच्चों के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है। इस निर्णय से बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित होगी ही, शिक्षकों को भी परेशानी होगी।
मांगे नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन
शिक्षक साझा मंच ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने यह फैसला तत्काल वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। वे राज्य भर के शिक्षकों को जोड़कर राज्यव्यापी हड़ताल और विशाल रैली की योजना बना रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Entry: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा से मानसून की एंट्री; बस्तर में 6 गुना ज्यादा बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇