CG Monsoon Entry: छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 ने 28 मई को दंतेवाड़ा जिले से प्रवेश कर लिया है, जो सामान्य तिथि 8 जून से 12 दिन पहले है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून (CG Monsoon Entry) के आगमन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह इस बार महाराष्ट्र के रास्ते होते हुए दंतेवाड़ा पहुंचा है।
वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, दंतेवाड़ा, रायगढ़ा, अगरतला और गोलपारा तक पहुँच चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में यह छत्तीसगढ़ के और हिस्सों में भी फैल सकता है। इसी के चलते प्रदेश के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बस्तर संभाग और उसके आसपास के जिले शामिल हैं।
नौतपे के बीच रिकॉर्ड बारिश, सामान्य से 6 गुना अधिक
छत्तीसगढ़ में नौतपे के बीच पिछले 5 दिनों में लगभग 2840 मिमी वर्षा (CG Monsoon Entry) दर्ज की गई है, जो मई महीने की औसत 430-450 मिमी बारिश से लगभग 6 गुना अधिक है। यह आंकड़ा मानसून की प्रारंभिक सक्रियता को दर्शाता है। इसी के चलते इस बार ऐसा माना जा रहा है कि 8 जून तक मानसून के आने की संभावना के बीच मौसम विभाग ने 12 दिन पहले ही मानसून के आगमन की घोषणा की।
दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट
29 और 30 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश (CG Monsoon Entry) की संभावना है। इसके बाद बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। तेज हवा (40-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में कहां कितनी हुई बारिश
सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों में राजपुर (8 सेमी), मालखरौदा (7), हसौद व कुरूद (5), खड़गांव, पुसौर (4), छोटेडोंगर, कोरबा, बिलाईगढ़ आदि में (3 सेमी) बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं पूर्व में कोरबा जिले में बिजली गिरने से दो मौतें, जिनमें एक 8वीं का छात्र और एक महिला शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज: गुना से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट ट्रेन को मंजूरी, युवाओं को बड़ी राहत, अब सफर होगा आसान
29 मई को रायपुर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने रायपुर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत 29 मई को आसमान में बादल रहेंगे। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दिन का पारा करीब 36 डिग्री और रात का पारा करीब 25 डिग्री रह सकता है।
इसलिए छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश
बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में डिप्रेशन में बदल सकता है। चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक सक्रिय है। उपरी हवा का चक्रवात पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Commissioner Rape: बीजापुर सहायक आयुक्त ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म; अबॉर्शन कराया, अब क्रॉस FIR!
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇