हाइलाइट्स
- C&DS विभाग में इंजीनियरों का बड़ा तबादला
- ठेकेदारों से मिलीभगत पर कमलेश सिंह हटाए गए
- जल निगम ने अभियंताओं को तुरंत ज्वाइनिंग के निर्देश
UP Jal Nigam Engineer Transfers: उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अंतर्गत सीएंडडीएस (C&DS) विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई इंजीनियरों का तबादला किया गया है। यह कदम विभाग में लंबे समय से जारी शिकायतों और इंजीनियरों पर लगे गंभीर आरोपों के चलते उठाया गया है।
कमलेश सिंह पर गंभीर आरोप
सीएंडडीएस के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सिंह को ठेकेदारों से मिलीभगत और अन्य गंभीर आरोपों के चलते पद से हटाकर उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय में अधीक्षण अभियंता (TAC) पद पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त उन्हें आजमगढ़ के निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
कई अन्य अभियंताओं का भी हुआ तबादला
सुबोध कुमार, सहायक इंजीनियर (सिविल), को मुरादाबाद से हटाकर गंगाजल परियोजना इकाई, आगरा में स्थानांतरित किया गया है।
मनोज कुमार निरंजन, महाप्रबंधक, सीएंडडीएस को भी हटाकर अधिशासी इंजीनियर (कैश) के रूप में प्रधान कार्यालय, लखनऊ में तैनात किया गया है।
कौशलेन्द्र राठौर, सहायक इंजीनियर (सिविल), को फर्रुखाबाद से स्थानांतरित कर निर्माण खंड, इटावा भेजा गया है।
पूर्व में भी प्रयास से रुकवाया था ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक, कमलेश सिंह पूर्व में भी तबादले की प्रक्रिया से बचने में सफल रहे थे, लेकिन इस बार उन पर लगे ठोस आरोपों के बाद विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की।
जल निगम प्रशासन सख्त
जल निगम (नगरीय) के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
पास्को केस से बरी होने के बाद अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह: 60 लग्जरी गाड़ियों से निकला काफिला, कहा- सच सामने आया
पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पटियाला हाउस कोर्ट से पास्को एक्ट के मामले में बरी होने के बाद आज अयोध्या पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर साधु-संतों और समर्थकों ने पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें